पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर की जा रही थी धोखाधड़ी, गृह मंत्रालय ने 100 वेबसाइटों को किया बंद

नई दिल्ली एजेंसी। ‘घर बैठे नौकरी’ और ‘घर बैठे कमाई’ का झांसा देकर आम लोगों को चूना लगाने वाले 100 वेबसाइटों को बंद कर दिया गया है। गृहमंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर (आइ4सी) ने इन वेबसाइटों की पहचान कर इनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी, उसके बाद सूचना व प्राद्योगिकी मंत्रालय ने इन्हें बंद कर दिया। गृहमंत्रालय के अनुसार ये वेबसाइट विदेशी धरती से चलाए जा रहे थे और भारतीयों के साथ धोखाधड़ी के लिए विशेष रूप से डिजाइन किये गए थे। इनके विज्ञापन डिजिटल प्लेटफार्म पर विभिन्न भारतीय भाषाओं में किये जा रहे थे।

 

लाखों बेरोजगार युवा, महिला और सेवानिवृत कर्मचारियों को बनाया शिकार

गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देने वाले विज्ञापनों का उद्देश्य सेवानिवृत कर्मचारियों, महिलाओं और काम की तलाश कर रहे युवाओं को जाल में फंसाना होता है। एक बार विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सअप या टेलीग्राम पर कोई व्यक्ति संपर्क करता और उसे वीडियो का लाइक और सब्सक्राइब करने और मैप्स की रेटिंग जैसे आसान काम देता था। भरोसा जीतने के लिए काम पूरा होने पर शुरू में कुछ कमीशन भी दिया जाता था। एक बार भरोसा जीतने के बाद व्यक्ति को अधिक कमाई का लालच देकर निवेश के लिए उत्साहित किया जाता था। बड़ी रकम निवेश होने के बाद उसे वे जब्त कर लेते थे और काम देना बंद कर देते थे। इस तरह से देश में लाखों बेरोजगार युवा, महिला और सेवानिवृत कर्मचारी इसके शिकार हो रहे थे।

पूरे पैटर्न की गहन पड़ताल के बाद की गई कार्रवाई

 

गृहमंत्रालय के आइ4सी की पड़ताल में साफ हुआ कि लोगों के साथ धोखाधड़ी का पैसा भारत में रखने के बजाय वे क्रिप्टोकैरेंसी, कार्ड नेटवर्क, एटीएम पेमेंट और अंतरराष्ट्रीय फिनटेक कंपनियों के मार्फत विदेश पहुंचा दिया जाता था। जिन्हें धोखाधड़ी की शिकायत के बाद भी वापस लाना एजेंसियों के लिए मुश्किल हो जाता था। इस धोखाधड़ी के पूरे पैटर्न की गहन पड़ताल के बाद कार्रवाई का फैसला किया गया।

You may have missed