दो बच्चों की मौत मामले में मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां आरोपी, चार्जशीट दाखिल, जानें- क्या है मामला

कानपुर, बीएनएम न्यूजः यूपी के कानपुर में हुए अरौल सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत के प्रकरण में पुलिस ने विवेचना पूरी कर ली है। इस मामले में डॉ. सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंटर अरौल की प्रबंधक कृष्णा पटेल और स्कूल प्रिंसिपल दीपा निगम को भी हादसे में लापरवाही का दोषी मानते हुए पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। पुलिस पूर्व में वैन चालक, ट्रक चालक और लोडर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। कृष्णा पटेल केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की मां हैं।

बीती 8 फरवरी 2024 को दोपहर लगभग तीन बजे सरैया दस्तम खां गांव के पास डॉ. सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंटर के बच्चों को घर छोड़ने जा रही ओमिनी वैन खड़े ट्रक से टकरा गई थी। जिसमें दो बच्चों यश तिवारी व निष्ठा की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अंकिन गांव निवासी यश तिवारी के पिता आलोक कुमार तिवारी की तहरीर पर अरौल थाने में 9 फरवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज की थी।

इस मामले में पुलिस ने वैन चालक हलपुरा अरौल निवासी हरिओम कटियार, ट्रक चालक मेरठ निवासी सरफराज, लोडर चालक ग्राम उनसान सिकंदरा कानपुर देहात निवासी ऋषि कटियार और डॉ. सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंटर के प्रबंधक व प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

बाद में पुलिस ने विवेचना के दौरान हरिओम कटियार को धारा 304 (गैरइरादातन हत्या) की धारा में दोषी करार कर जेल भेजा था। बाकी लोडर और ट्रक चालक को 304 ए(लापरवाही से मौत हो जाने) की धारा में जेल भेजा गया था। पुलिस द्वार स्कूल प्रिंसिपल और प्रबंधक की जांच की जा रही थी।

लापरवाही के कारण मौत का दोषी पाया

इंस्पेक्टर अरौल अखिलेश पाल ने बताया कि जांच में स्कूल की प्रिंसिपल दीपा निगम और प्रबंधक कृष्णा पटेल भी 304 ए(लापरवाही से मौत हो जाने) की दोषी पाई गईं हैं। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भी जांच पूरी कर कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी है।

अब दोनों कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगी। इंस्पेक्टर के मुताबिक वैन स्कूल द्वारा संचालित की जा रही थी और वैन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। साथ ही बच्चों ने पुलिस को बयान दिया था कि प्रिंसपल दीपा निगम ने अपनी वैन मंगवाकर बच्चों को बैठाया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक इस मामले में बच्चों समेत 40 लोगो के बयान दर्ज किए गए थे।

मुख्यमंत्री को भी लिखा था पत्र

मृतक यश तिवारी के पिता आलोक तिवारी ने प्रबन्धक व प्रिंसिपल को नामजद करने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों तक को पत्र लिखा था। आलोक तिवारी के मुताबिक वह अब भी इंसाफ के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैन चालक ने हाईकोर्ट में जमानत लगाई थी। वहां पर उन्होंने भी वकील की उपस्थिति दर्ज कराई। तीन तिथियां हाईकोर्ट में पड़ चुकी हैं मगर अब तक आरोपित वैन चालक की जमानत नहीं हो सकी है।

त्रिवेदी एसीपी बिल्हौर, अजय कुमार ने कहा कि वैन चालक समेत तीन के खिलाफ पुलिस ने पूर्व में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल के मामले में विवेचना पूरी कर ली गई है। दोनों के खिलाफ पूरक चार्जशीट लगा दी गई है। जल्द इसे कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed