UP Encounter: मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता
मथुरा, बीएनएम न्यूजः मथुरा में माफिया मुख्तार अंसारी के एक लाख के इनामी शार्प शूटर पंकज यादव को बुधवार सुबह यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मथुरा के सारे थाना इलाके में बुधवार सुबह यह मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि पंकज यादव के साथ एक और बदमाश था। वह भागने में सफल रहा।
कुख्यात अपराधी पंकज यादव उर्फ नखड़ू पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी ताहिरापुर, रानीपुर, मऊ के ऊपर दो दर्जन से अधिक हत्या एवं अन्य संगीन मुकदमे दर्ज थे। पंकज यादव पर मऊ के चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह रामसिंह और उनकी सुरक्षा में चल रहे आरक्षी सतीश कुमार की हत्या का आरोप है।
मुख्तार, मुन्ना और शाहबुद्दीन का शार्प शूटर था पंकज
पंकज यादव मुख्तार अंसारी, शाहबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए भी शार्प शूटर का काम करता था। मथुरा पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम ने फरह में रोसू गांव के पास बुधवार सुबह करीब 5:20 बजे मुठभेड़ के दौरान पंकज यादव को ढेर कर दिया।
उसका एक अन्य अपराधी साथी भागने में सफल रहा है। यह हिस्ट्रीशीटर पूर्वांचल के कई जिलों में हत्या और अन्य संगीन करीब दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था। बदमाश के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पंकज यादव पर दर्ज थे 40 से ज्यादा संगीन मामले
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाश पंकज यादव पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह मऊ जिले में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह पुलिस कर्मी की हत्या का मुख्य आरोपी था। वह काफी समय से फरार चल रहा था। उसके ऊपर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी समेत 40 से ज्यादा केस दर्ज थे। हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस लंबे समय से दबिश दे रही थी।
Uttar Pradesh | At around 5:20 AM, in the Farah police station area of Mathura district, a contract killer, Pankaj Yadav who used to get hired by Mukhtar Ansari, with a reward of Rs 1 lakh was injured in an encounter with the STF team. 1 pistol, 1 revolver, 1 two-wheeler and…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 7, 2024
मऊ का रहने वाला था पंकज यादव
बता दें कि पंकज यादव उर्फ नखड़ू मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के गांव ताहिरापुर का रहने वाला था। उसके पिता का नाम प्रवेश यादव था। पंकज यादव के ऊपर हत्या लूट, डकैती और रंगदारी जैसे करीब 40 मुकदमे दर्ज थेष उस पर मऊ के चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह रामसिंह और उनकी सुरक्षा में चल रहे आरक्षी सतीश कुमार की हत्या का भी आरोप है। मुठभेड़ स्थल से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, कारतूस और एक बाइक भी बरामद की गई है।
काफी समय से फरार चल रहा था पंकज यादव
पंकज यादव काफी समय से फरार चल रहा था। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम के साथ बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में पंकज यादव मारा गया। यूपी एसटीएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र में मुख्तार अंसारी और बिहार के माफिया शहाबुद्दीन समेत अन्य गिरोहों के लिए भाड़े पर हत्या करने वाले सुपारी किलर पंकज यादव से मुठभेड़ हुई। ये मुठभेड़ बुधवार तड़के करीब 5.20 बजे हुई। मुठभेड़ में पंकज यादव गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में फंसे जौनपुर के मनोज सिंह सहित यूपी के 25 लोग, जानें वहां कैसे हैं हालात
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन