Jaunpur News: जौनपुर के अलीगंज बाजार में रोडवेज बस की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार के पास मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की जान चली गई।
कुल्हनामऊ गांव के निवासी सुरेश चौहान (30) पुत्र सहदेव चौहान, प्रिंस यादव (15) पुत्र लालजी यादव, और राजेश कुमार (28) पुत्र रामाज्ञा, तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। अचानक वाराणसी से लखनऊ जा रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुरेश चौहान और प्रिंस यादव ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार को 108 एंबुलेंस कर्मचारियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. शशांक यादव ने राजेश कुमार की हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान राजेश कुमार की भी मृत्यु हो गई।
रोडवेज बस और चालक को पकड़ लिया गया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बस को रोक लिया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बक्शा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि घेराबंदी कर दुर्घटना करने वाली रोडवेज बस और चालक को पकड़ लिया गया। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेजा गया।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में फंसे जौनपुर के मनोज सिंह सहित यूपी के 25 लोग, जानें वहां कैसे हैं हालात
मृतकों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। इस हृदय विदारक घटना ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को एक बार फिर से उजागर कर दिया है।
यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन