Jaunpur News: यूट्यूबर ने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों की ठगी, डीएम ऑफिस के नाम पर जौनपुर में बड़ा घोटाला

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश के जौनपुर में फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये की ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस तरह की ठगी को शहर का एक यूट्यूबर कौशल पांडेय अंजाम दे रहा था।

वह बकायदा डीएम ऑफिस के बाहर बैठकर ना केवल नियुक्ति पत्र बांट रहा था, बल्कि वहीं पर रजिस्टर में विवरण दर्ज कर खाते में तनख्वाह भी डाल रहा था। इस तरह से इस जालसाज ने दर्जनों लोगों को गुमराह कर उनकी गाढ़ी कमाई के लाखों रुपये हड़प लिए हैं।शिकायत मिलने पर जौनपुर पुलिस ने आरोपी को मड़ियाहू रेलवे क्रासिंग के रानीपुर तिराहे के पास से अरेस्ट किया है।

डीएम ऑफिस में नियुक्ति के नाम पर ठगी, आरोपी कौशल पांडेय गिरफ्तार

इस जालसाज के एक शिकार शनि तिवारी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी कौशल पांडेय ने डीएम ऑफिस में नियुक्ति के लिए उससे पांच लाख रुपये लिए थे। आरोपी ने डीएम ऑफिस के पास बुलाकर उसे नियुक्ति पत्र दिया और कई महीने तक उसके खाते में सैलरी भी दी। पीड़ित ने बताया कि यहां रजिस्टर पर उसकी हाजिरी भी लगती थी। इसी दौरान जब उसने पूछा कि उसकी नियुक्ति कहां के लिए हुई है तो आरोपी ने गुमराह करने की कोशिश की। शक होने पर उसने एसपी जौनपुर को शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की डिटेल खंगाली और अब उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

नेवढिया गांव का रहने वाला है आरोपी यूट्यूबर

पुलिस के मुताबिक इस जालसाज ने शनि तिवारी ही नहीं, कई अन्य लोगों को भी इसी तरह से फर्जी नियुक्ति पत्र दिए हैं और उनसे भी लाखों रुपये ऐंठने के बाद उनके खाते में पैसे भेज रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी कौशल पाण्डेय नेवढ़िया थाना क्षेत्र के कनावा गांव का रहने वाला है। वह खुद को एक अखबार का संपादक बताकर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता था। पुलिस के मुताबिक कई पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में शिकायत दी है।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed