Haryana News: समय से पहले हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, 25 अगस्त के बाद हो सकता है एलान, अलर्ट मोड में सरकार

नरेन्द्र सहारण , चंडीगढ़ : Haryana News:हरियाणा अब कभी चुनावों की घोषणा हो सकती है। प्रदेश की अफसरशाही जहां चुनावी मोड पर आ गई है, वहीं केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम सोमवार से दो दिन के लिए हरियाणा दौरे पर आ गई है। चीफ इलेक्शन ऑफिसर राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. एसएस संधू 2 दिन चंडीगढ़ में ही रहेंगे। निर्वाचन आयोग की टीमों द्वारा प्रदेश में चुनाव प्रबंधों पर बैठक ली जाएगी। इससे आभास हो रहा है कि राज्य में विधानसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं। मौजूदा भाजपा सरकार का कार्यकाल तीन नवंबर तक है और अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है, लेकिन इससे पहले भी चुनाव करा दिए जाएं तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।
शनिवार व रविवार को भी सचिवालय में काम
पिछले दो दिनों से प्रदेश की अफसरशाही लगातार चुनावी मोड पर काम कर रही है। चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में जहां शनिवार व रविवार को अवकाश के बावजूद कई शाखाओं में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहते हैं, वहीं देर रात तक सचिवालय के कार्यालय खुलने लगे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं देर रात तक काम कर रहे हैं। भाजपा संगठन की बैठकें भी देर रात-रात तक की जा रही हैं। बैठकों का दौर पंचकूला, चंडीगढ़, रोहतक और दिल्ली में लगातार जारी है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि सरकार अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में चुनाव करवाने की दिशा में आगे बढ़ सकती है।
जन कल्याण की घोषणाएं संभव
हरियाणा के सभी सरकारी विभागों के आला अधिकारी मुख्यमंत्री द्वारा फील्ड में की जा रही घोषणाओं की व्यवहारिकता की जांच के साथ-साथ तत्काल प्रभाव से उन पर अधिसूचनाएं जारी कर रहे हैं। जिन घोषणाओं पर अधिसूचना जारी हो चुकी है, उनके बारे में आम जन से फीडबैक लेकर जिलों में तैनात अधिकारियों की कार्यप्रणाली की जांच की जा रही है। अगस्त माह के दौरान अब तक मंत्रिमंडल की दो बैठकें हो चुकी हैं, जबकि 17 अगस्त को तीसरी बैठक फिर से बुला ली गई है। इस बैठक में भी सरकार द्वारा जन कल्याण की घोषणाएं संभव हैं। हरियाणा सरकार के साथ-साथ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भी रोजाना विभागीय अधिकारियों तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की जा रही हैं। सोमवार से केंद्रीय चुनाव आयोग हरियाणा के दौरे पर आ रहा है। भारतीय चुनाव आयोग की टीम 12-13 अगस्त को हरियाणा में रहकर चुनाव प्रबंधों का जायजा लेगी। प्रदेश के सभी 22 जिलों में बनने वाले 20 हजार 629 मतदान केंद्रों का रिव्यू किया जाएगा। आयोग की टीम चंडीगढ़ में बैठक के बाद फील्ड में जाकर मतदान केंद्रों का भी दौरा कर सकती है।
25 अगस्त के पास नोटिफिकेशन आने के आसार
हरियाणा विधानसभा चुनाव का 25 अगस्त के आसपास नोटिफिकेशन आने के आसार हैं। चुनाव आयोग इस साल 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने जा रहा है। इनमें हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड शामिल हैं।
चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि जम्मू कश्मीर में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। यही कारण है कि दूसरे राज्यों की चुनाव की डेट में बदलाव किया गया। हरियाणा में 2019 के विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 21 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था।
3 नवंबर तक सरकार का कार्यकाल
हरियाणा में भाजपा की सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। समय से पहले विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट को लेकर हरियाणा सरकार भी अलर्ट है। सीएम सैनी ने मुख्यमंत्री कार्यालय और टॉप ब्यूरोक्रेसी को अलर्ट कर दिया है।
यही वजह है कि CMO के अफसर देर रात तक काम कर रहे हैं। वहीं, अगस्त में ही 3 बार सरकार ने कैबिनेट मीटिंग बुला ली है। 2 बार की मीटिंग हो चुकी है, तीसरी मीटिंग 17 अगस्त को CM नायब सैनी ने बुलाई है।
हरियाणा में इस बार 817 नए बूथ होंगे
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल पहले ही बता चुके हैं कि विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की टीम 12-13 अगस्त को हरियाणा दौरे पर आ रही है। स्थानीय स्तर पर सभी 22 जिलों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा ईवीएम चेकिंग का काम किया जा रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव के लिए 817 पोलिंग बूथ नए बनाए गए हैं, जिसके बाद पोलिंग बूथों की संख्या बढ़कर 20,629 हो गई है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन