अग्निवीर भर्ती में जौनपुर के युवाओं ने रणबांकुरे स्टेडियम वाराणसी दिखाया दमखम, 239 ने रेस पास की

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर सेना भर्ती रैली 4 अगस्त से 21 अगस्त तक छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में आयोजित हो रही है। इस रैली में वह अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं, जिन्होंने अप्रैल-मई 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास किया है।

वाराणसी में सोमवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली (Agniveer Army Recruitment Rally) के अंतिम दिन जौनपुर की सात तहसीलों के अभ्यर्थियों ने दमखम दिखाया। अंतिम दिन जौनपुर की सभी तहसीलों के युवा कैंट स्थित रणबांकुरे स्टेडियम वाराणसी पहुंचे। मैदान में दौड़ के लिए 661 युवाओं को बुलाया गया था, जिनमें 535 ने हिस्सा लिया। इनमें 239 युवाओं ने रेस पास की।

रेस के अंतिम दिन जौनपुर के शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर, जौनपुर, मड़ियाहू और केराकत तहसील के अभ्यर्थी मैदान में उतरे। मंगलवार से पास होने वाले सभी अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण शुरू होगा। ये सभी अभ्यर्थी जीडी सोल्जर के लिए आवेदक थे, सेना भर्ती कार्यालय में रेस प्रक्रिया के बाद डॉक्युमेंट्स की जांच की गई।

जौनपुर, भदोही सहित 12 जिलों के अभ्यर्थी ले रहे भाग

21 अगस्त तक चलने वाली अग्निवीर सेना रैली भर्ती में 11 हजार 514 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बता दें कि अग्निवीर रैली भर्ती में जोन के 12 जिलों के अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। इसमें मऊ, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर और वाराणसी के युवा शामिल हैं।

अब तक इन जिलों के युवा दौड़े

सात अगस्त को गाजीपुर के सेवराई, सैदपुर, गाजीपुर, मोहम्मदाबाद, जमानिया और कासिमाबाद तहसील, आठ अगस्त को गाजीपुर के जखनिया तहसील के अभ्यर्थी आएंगे। गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज, सहजनवा, गोरखपुर, चौरी चौरा, बांसगांव, खजनी तहसील के अभ्यर्थी आएंगे।

नौ अगस्त को बलिया के बैरिया, बेल्थरा रोड, रसड़ा, बलिया और बांसडीह तहसील, 10 अगस्त को बलिया के सिकंदरपुर, देवरिया के देवरिया, रुद्रपुर, बरहज, सलेमपुर और भाटपाररानी के अथ्यर्थी आएंगे। मिर्जापुर जिले के मिर्जापुर, लालगंज, मड़िहान और चुनार तहसील को रखा गयाहै।

11 अगस्त को आजमगढ़ के बुरहानपुर, आज़मगढ़, निज़ामाबाद, फूलपुर, लालगंज, मेहनगर और सगड़ी तहसील, संत रविदास नगर जिले के भदोही, ज्ञानपुर और औराई तहसील के अभ्यर्थी शामिल होंगे।12 अगस्त को जौनपुर के शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर, जौनपुर, मरियाहू और केराकत तहसील के अभ्यर्थी आएंगे। रैली में पास सभी अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण 13 से 21 अगस्त तक होगा।

इन पदों पर होगी अग्निवीरों की भर्ती

भारतीय सेना में वाराणसी रीजन के 12 जिलों के युवा अग्निवीरों की भर्ती के लिए चार अगस्त से 12 अगस्त तक दमखम दिखाया। रैली भर्ती में उन उम्मीदवारों को अवसर दिया गया, जिन्होंने अप्रैल- मई 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास किया था।

वाराणसी में आयोजित अग्निवीर भर्ती में पदों की संख्या 11,514 है, इसके लिए अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल के पदों पर भर्ती की गई। अभ्यर्थियों को रैली भर्ती के लिए अब तक सैकड़ों अभ्यर्थी रणबांकुरे स्टेडियम पहुंचे थे।

किसी भी समस्या को लेकर हेल्पलाइन जारी

सेना भर्ती कार्यालय की ओर से रैली से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर, अस्पष्टता से बचने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। 0542-2506655/ 7518900198 पर संपर्क कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों का शिकार न बनें या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें, क्योंकि सशस्त्र बलों में सफल करियर के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करने के उद्देश्य से सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है।

यह भी पढ़ें: जौनपुर में अधिवक्ता संघ का पुलिस विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध, थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की मांग

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed