मनु भाकर ने तय किया लक्ष्य, कहा-ओलिंपिक में देश के लिए कई और पदक जीतने हैं

मनु भाकर पदक के साथ।
नई दिल्ली, प्रेट्र : पेरिस में दो पदक जीतने वाली भारत की पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर की नजरें अब ओलिंपिक में कई पदक जीतने पर लगी हैं। पेरिस में 22 वर्षीय मनु स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में सरबजोत के साथ कांस्य पदक जीता था। वह 25 मीटर पिस्टल में भी कांस्य पदक जीतने से चूक गईं थीं और चौथे स्थान पर रहीं थीं।
बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य
मनु ने कहा, हम सभी पदक जीतने के लिए काफी मेहनत करते हैं, लेकिन अगर भविष्य में दो से अधिक पदक एक ही ओलिंपिक में जीत पाती हूं तो यह शानदार होगा। कड़ी मेहनत करके भविष्य में बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य है। मैं भविष्य में भारत के लिए और ओलिंपिक पदक जीतना चाहती हूं।
EXCLUSIVE | VIDEO: “I am aiming to win many more Olympic medals for India. I think we all work hard to win medals. But if that happens (winning more than 2 individual medals at Olympics) then that would be great. The aim is to work hard and better this performance in the future.… pic.twitter.com/qeAVQ4lotG
— Press Trust of India (@PTI_News) August 13, 2024
जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव
मनु समापन समारोह में अनुभवी हाकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश के साथ भारत की ध्वजवाहक थीं। उन्होंने कहा कि यह जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव था। मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं और इसे पूरी जिंदगी याद रखूंगी। श्रीजेश भैया के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध है। मैं उन्हें बचपन से जानती हूं। वह काफी दोस्ताना, मददगार और विनम्र रहते हैं। उन्होंने मेरे लिये समापन समारोह में काम बहुत आसान कर दिया। इस बीच, मनु की मां सुमेधा ने कहा कि मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। सभी खिलाड़ियों के लिए। मैं पेरिस में हाकी टीम, अमन सहरावत, नीरज चोपड़ा से मिली। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी और पदक जीतकर भविष्य में अपनी मां और देश को गौरवान्वित करते रहेंगे।
विश्व कप से बाहर रह सकती हैं मनु
मनु भाकर अक्टूबर में दिल्ली में 13 से 18 अक्टूबर तक होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से बाहर रह सकती है क्योंकि उन्होंने तीन महीने का ब्रेक लेने का निर्णय किया है। मनु के कोच जसपाल राणा ने कहा, मुझे नहीं पता कि वह अक्टूबर में होने वाले विश्व कप में खेलेंगी या नहीं क्योंकि वह तीन महीने का ब्रेक ले रही है। वह लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही है तो यह सामान्य ब्रेक है। ब्रेक के बाद हम 2026 एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए काम करेंगे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन