Kolkata Doctor Case: महिला चिकित्सक से दरिंदगी मामले में बॉलीवुड भी पीड़ित परिवार के समर्थन में उतरा, जानें ऋतिक,आयुष्मान, करीना और परिणीति ने क्या कहा

मुंबई, बीएनएम यूज : कोलकाता के मेडिकल कालेज में महिला डाक्टरी के साथ हुई दरिंदगी पर गुस्सा और चिंता व्यक्त करते हुए बॉलीवुड भी पीड़ित परिवार के समर्थन में आ खड़ा हुआ है। ऋतिक रोशन,आयुष्मान खुराना, करीना कपूर, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट,ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा और मलाइका अरोड़ा आदि ने दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है कि ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध करने से पहले बार-बार सोचे।

कड़े कदम उठाने ही होंगे

अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- ” हमें एक ऐसा समाज विकसित करने जरूरत है जहां हम सभी समान रूप से सुरक्षित महसूस करें। लेकिन इसमें दशकों लगने वाले हैं। उम्मीद है कि ऐसा हमारे बेटे और बेटियों को संवेदनशील और सशक्त बनाने से होगा। अगली पीढ़ियां बेहतर होंगी। फिलहाल ऐसे अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने ही होंगे। एकमात्र तरीका अपराधी को ऐसी कठोर सजा है जिससे उसमें डर पैदा हो। मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं और न्याय मिलना चाहिए। मैं उन सभी डाक्टरों के साथ भी खड़ा हूं, जिन पर बीती रात हमला हुआ।”

Image

12 साल बाद फिर वही कहानी

उधर, अभिनेत्री करीना कपूर ने प्रशिक्षु डाक्टर के साथ हुई दुष्कर्म-हत्या की घटना की कड़ी निंदा की। इंस्टाग्राम पर लिखा- “12 साल बाद फिर वही कहानी और उसी तरह के विरोध प्रदर्शन। लेकिन हम अभी भी बदलाव का इंतज़ार कर रहे हैं।”

आलिया भट्ट ने एक पोस्ट शेयर कर इस घटना पर दुख जताया।

महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘एक और ब्रूटल रेप। एक और दिन जब हमें इस बात का एहसास कराया गया कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। एक और दिल दहला देने वाली घटना, हमें याद दिलाने के लिए कि एक दशक से ज्यादा हो गया (निर्भया रेप केस को) लेकिन आज भी कुछ नहीं बदला।’ इस पाेस्ट में आलिया ने इस घटना के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देने की गुजारिश की है।

आयुष्मान ने पढ़ी कविता- ‘काश मैं भी लड़का होती’

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इस घटना पर कुछ अलग तरीके से रिएक्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी लिखी एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। इसका टाइटल है- काश मैं भी लड़का होती।

परिणीती चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया।

परिणीति ने की फांसी देने की मांग

वहीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जब आपको इस रेप केस की न्यूज पढ़ने में ही इतनी तकलीफ हो रही है तो सोचिए कि उस महिला डॉक्टर को कितनी तकलीफ हुई होगी। यह बहुत ही घिनौना है।’ अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में आरोपी को फांसी देने तक की बात कही है।

ऋचा चड्ढा बोलीं- सही तरह से जांच हो

इनके अलावा ऋचा चड्ढा ने भी ममता बनर्जी से सही जांच करने की मांग की है। सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा और मलाइका अरोड़ा ने भी पोस्ट और स्टोरी के जरिए प्रतिक्रिया दी है।

स्वरा भास्कर ने भी इस वाकये पर एक पोस्ट किया और लिखा कि आज के दौर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला बहुत ही भयानक है।

दरिंदगी पर नाराजगी

 

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी महिला चिकित्सक से दरिंदगी पर नाराजगी और निराशा जताई। कहा-वह अपनी बेटी को वही सुरक्षा सावधानियां बरतने को कहेंगी जो उन्हें बचपन में सिखाई गई थीं। मसलन: पार्क, स्कूल या समुद्र तट जैसे सार्वजनिक स्थानों पर कभी भी अकेले न जाना, पुरुषों के साथ अकेले जाने से बचना भले ही वे रिश्तेदार या दोस्त क्यों ने हों और हर वक्त, खासकर रात में सतर्क रहना।

सड़कों पर उतरा टॉलीवुड

बॉलीवुड के अलावा मिमी चक्रवर्ती, रिद्धि सेन, अरिंदम सिल और मधुमिता सरकार समेत कई बंगाली सेलेब्स भी न्याय की मांग कर रहे हैं। कई सेलेब्स सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन करने पहुंचे।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed