Jaunpur News: जीवित महिलाओं को मृत घोषित कर बंद की वृद्धा पेंशन, न्याय के लिए डीएम से गुहार

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र के बीबनमऊ गांव की दो वृद्धा शान्ति देवी और केवला देवी शुक्रवार को डीएम के दरबार में पहुंच गईं। इन वृद्धाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें मृत दिखाकर वृद्धा पेंशन बंद कर दी गई है। वृद्धा पेंशन दिलाने के साथ ही अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सरकारी लापरवाही के चलते जीवित रहते हुए मृत घोषित हुईं दो महिलाएं

दोनों महिलाएं अत्यंत गरीब और विधवा हैं। उन्हें पूर्व में विधवा और वृद्धा पेंशन का लाभ मिल रहा था, लेकिन हाल ही में संबंधित अधिकारी द्वारा लापरवाही से जांच कर इन्हें जीवित रहते हुए मृत घोषित कर दिया गया। इसके परिणामस्वरूप, ये लाभार्थी वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं प्राप्त कर पा रही हैं।

पेंशन बहाली के लिए जीवित प्रमाण पत्र की मांग

डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए महिलाओं ने अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत की और पेंशन फिर से शुरू कराने की मांग की। महिलाओं का कहना है कि शासन की छवि को धूमिल किया जा रहा है और उनकी जीवित स्थिति के बावजूद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।

वृद्धा पेंशन से संबंधित बाबू पीयूष पाण्डेय ने बताया कि इन महिलाओं को भूत घोषित कर दिया गया है। पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए बीडीओ जलालपुर द्वारा जीवित घोषित किए जाने का पत्र प्रस्तुत करना होगा।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed