रोहतक में पड़ोसी अंकल ने बच्ची का किया डिजिटल रेप, फोन दिखाने के बहाने घर बुलाया,रोते हुए मां को बताई आपबीती

नरेन्द्र सहारण, रोहतक। Rohtak News: मोबाइल का गलत इस्तेमाल आपके लिए खतरनाक हो सकता है। हरियाणा के रोहतक की एक कॉलोनी में दूसरी बार नाबालिग बच्ची का डिजिटल रेप करने का मामला सामने आया है। इसमें पड़ोसी युवक ने करीब 5 वर्षीय बच्ची को फोन दिखाने के बहाने घर पर बुलाया, वहां बच्ची के साथ डिजिटल रेप किया। इसके बाद पीड़िता बच्ची रोने लगी और पुलिस को बताने की बात कही तो आरोपी फरार हो गया। वहीं पीड़िता बच्ची ने इस घटना की जानकारी मां को दी, जिसके बाद उसकी मां ने पुलिस को शिकायत दी। सिटी थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बेटी को अकेला देखकर की हरकत

जानकारी के अनुसार, रोहतक की एक कॉलोनी निवासी महिला ने सिटी थाना में शिकायत दी। इसमें बताया गया कि महिला का पति सुबह नौकरी पर चला गया था। महिला भी एक संस्था में काम करने के लिए चली गई थी। उसको दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं। 17 अगस्त को वह सुबह संस्था में काम करने के लिए चली गई। वहीं घर पर उसकी करीब 5 वर्षीय बच्ची थी, जो नर्सरी कक्षा में पढ़ती है। दोपहर करीब 3 बजे जब स्कूल वह घर वापस आई, तो उसकी बेटी रोने लगी। रोते हुए बच्ची ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले अंकल विजय ने उसको फोन दिखाने के बहाने घर बुलाया था।

पहले भी की थी वारदात

जब पीड़िता बच्ची घर गई तो आरोपी ने गेट पर कुंडी लगा दी। उस दौरान विजय के घर पर कोई नहीं था। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के कपड़े उतार दिए और गलत हरकत करने लगा। इसके बाद बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया। वहीं पुलिस को बताने की बात कहने लगी, जिसके कारण आरोपी विजय ने बच्ची को छोड़ दिया और वह बाहर आ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी विजय ने पहले भी 2023 में दिवाली के दिन मिठाई खिलाने के नाम पर बच्ची के साथ ऐसी ही हरकत की थी। मोहल्ले के लोगों ने माफी मंगवाकर मामला रफा-दफा करा दिया था। उस समय कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई थी। इस घटना का पता लगने के बाद पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जांच में जुटी पुलिस

सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या होता है डिजिटल रेप ?

अगर कोई व्यक्ति किसी बच्ची या महिला की बिना सहमति के उसके निजी अंगों को उंगलियों या अंगूठे से छेड़ता है तो यह डिजिटल रेप कहलाता है।

निर्भया कांड के बाद किया गया संशोधन

जानकारों के मुताबिक, दिल्ली के निर्भया कांड के बाद देश में डिजिटल रेप के लिए कानून बना है। इसे आपराधिक कानून संशोधन के माध्यम से आइपीसी में शामिल किया गया था। 2013 के बाद दुष्कर्म का मतलब अब केवल यौन उत्पीड़न तक ही सीमित नहीं है। निर्भया एक्ट का खंड-बी विशेष रूप से कहता है कि महिला या बच्ची के बिना अनुमित के निजी अंग छूने या किसी भी हद तक प्रवेश करता है तो यह दुष्कर्म की श्रेणी में ही आता है।

ऐसे लोग बने मानसिक रोगी

 

रोहतक के नागरिक अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ.विपिन नैन ने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट इस समय लोगों की दुनिया बन गई है। कुछ लोग पोर्न आदि देखते हैं और उनको इसकी लत लग जाती है। मोबाइल में जो देखते हैं उसे असली जीवन में करना चाहते हैं। इसके लिए छोटे बच्चे उनके लिए सॉफ्ट टारगेट होते हैं। इस तरह के लोग मानसिक रोगी भी हो जाते हैं। उन्हें दवा के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम आदि करना चाहिए और दूसरे कामों में ध्यान बंटाना चाहिए।

You may have missed