पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को मिली रेप की धमकी, कोलकाता डॉक्‍टर केस पर पोस्‍ट के बाद भेजे जा रहे अश्‍लील मैसेज

कोलकाता, बीएनएम न्यूजः कोलकाता डॉक्‍टर रेप और मर्डर केस ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। मामले में न्‍याय की मांग सड़क से संसद तक हो रही है। पूरे देश में दोष‍ियों को सख्‍त से सख्‍त सजा देने के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले को संज्ञान में लिया है।

सीबीआई भी इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। लेकिन इसी बीच बंगाली फिल्‍मों की मशहूर एक्‍ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सदस्य मिमी चक्रवर्ती ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

एक्‍ट्रेस ने बताया है कि उन्‍होंने न्‍याय की मांग करते हुए कोलाकात केस का विरोध किया था। लेकिन इसके बाद से ही उन्‍हें रेप की धमकियां मिल रही हैं। मिमी ने इस बाबत एक ट्वीट कर साइबर सेल को भी टैग किया है।

विरोध प्रदर्शन में हिस्‍सा शामिल थी मिमी

मिमी चक्रवर्ती ने कोलकाता में डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन में हिस्‍सा भी भाग लिया था। उनके साथ ऋद्धि सेन, अरिंदम सिल और मधुमिता सरकार जैसे फिल्‍मी सितारों ने भी 14 अगस्त की रात को आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में सहभागिता की थी। मिमी चक्रवर्ती पूर्व सांसद भी हैं। वह 2019 लोकसभा चुनाव में जादवपुर सीट से जीतकर संसद पहुंची थीं।

मिमी चक्रवर्ती ने मंगलवार, 20 अगस्त को बताया कि जब से उन्होंने कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, उन्हें रेप की धमकियां मिल रही हैं। अश्लील मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।

मिमी ने पूछा- कौन सी परवरिश इसकी इजाजत देती है?

एक्‍ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेजेज का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। मिमी ने इसके साथ लिखा, ‘…और हम महिलाओं के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, है ना? ये उनमें से कुछ ही हैं। जहां बलात्कार की धमकियों को भीड़ में मौजूद नकाबपोश लोगों ने सामान्य बना दिया है। जो ये कहते हैं कि वो महिलाओं के साथ खड़े हैं। आख‍िर कौन सी परवरिश और शिक्षा इसकी इजाजत देती है?’

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ममता सरकार को घेरा

एक्‍ट्रेस ने इस पोस्‍ट में कोलकाता पुलिस के साइबर सेल को भी टैग किया है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना पर राज्‍य की ममता सरकार निशाने पर है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है, ‘ये जो घटना हुई है, इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

जो क्षति परिवार को हुई है और पूरे समाज को जो आघात पहुंचा है, विशेष रूप से इस घटना पर राज्य सरकार का जो रवैया रहा है, वो बहुत चिंताजनक है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया है। वहां सुनवाई चल रही है, लेकिन मैं इतना कहूंगा कि राज्य सरकार ने जिस प्रकार का व्यवहार किया है वो बहुत ही चिंताजनक है।’

14 अगस्त से हो रहा धरना-प्रदर्शन

मिमी चक्रवर्ती साल 2019 से 2024 तक जादवपुर लोकसभा सीट से सांसद रही थीं। पश्चिम बंगाल के छोटे बड़े शहरों की महिलाएं सड़कों पर उतर कर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में 31 साल की डॉक्टर के रेप और हत्या का विरोध कर रही हैं।

14 अगस्त से आंदोलनकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाहर एकत्रित हैं। बता दें कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। डॉक्टर मर्डर मामले में मुख्य आरोपी संदीप घोष घिरते जा रहे हैं। सीबीआई मामले की जांच में व्यस्त है।

पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर कानून ने कसा शिकंजा

खबर आई है कि कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने से कुछ घंटे पहले, पश्चमि बंगाल सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसमें बताया गया है कि विभागीय जांच में संदीप घोष और कुछ बेईमान ठेकेदारों के बीच सांठगांठ पाई गई है।

कोलकाता केस क्या है?

आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना 8-9 अगस्त की दरमियानी रात की है। मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर डॉक्टर 8 अगस्त को अस्पताल में रात की ड्यूटी कर रही थीं। रात 12 बजे के बाद उन्होंने दोस्तों के साथ डिनर भी किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला।  घटना के बाद बंगाल समेत देश भर में डॉक्टरों के विरोध- प्रदर्शन शुरू हो गए।

यह भी पढ़ेंः कोलकाता, बदलापुर के बाद अब छत्तीसगढ़ में दरिंदगी, महिला से 8 लोगों ने किया गैंगरेप

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन