हरियाणा का चुनावी दंगल लड़ेंगे विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया, चर्चाओं के बीच भूपेंद्र और दीपेंद्र हुड्डा से मिली विनेश फोगाट

Vinesh Phogat With Bhupender And Deependra Hooda

नई दिल्ली में शुक्रवार को विनेश फोगाट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के परिवार से मुलाकात की। मौके पर विनेश के पति सोमवीर राठी, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा, उनकी पत्नी श्वेता हुड्डा और मां आशा हुड्डा भी मौजूद रहीं।

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की राजनीति में ओलिंपियन खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। विनेश फोगाट अपनी चचेरी बहन बबीता फोगाट के विरुद्ध चरखी दादरी में ताल ठोंक सकती हैं तो बजरंग पुनिया बरौदा में पहलवान योगेश्वर दत्त के विरुद्ध ताल ठोंकते नजर आ सकते हैं। तय मानकों से अधिक भार होने के कारण पेरिस ओलिंपिक से बाहर हुई हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, उनकी माता आशा हुड्डा और धर्मपत्नी श्वेता मिर्धा हु्ड्डा भी मौजूद रहे। ओलिंपिक खेलों से बाहर हो जाने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाते हुए बयान दिया था कि हरियाणा की भाजपा सरकार को उन्हें राज्यसभा में भेजना चाहिए। हुड्डा के इस बयान पर राजनीतिक गलियारों में खूब बहस हुई थी। अब चर्चा चल रही है कि कांग्रेस विनेश फोगाट को विधानसभा चुनाव लड़वा सकती है।

विनेश फोगाट चरखी दादरी से टिकट की दावेदार

विनेश फोगाट की चचेरी बहन बबीता फोगाट भाजपा के टिकट पर चरखी दादरी से टिकट की दावेदार हैं। बबीता राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती पदक विजेता रही हैं। उन्होंने साल 2019 का विधानसभा चुनाव चरखी दादरी से ही भाजपा के टिकट पर लड़ा था, लेकिन निर्दलीय सोमवीर सांगवान से हार गई थी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा के मुताबिक यदि विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ी तो उन्हें चरखी दादरी से ही बबीता फोगाट के सामने उतारा जा सकता है। इसी तरह सोनीपत के बरौदा में भाजपा के संभावित उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त के मुकाबले में कांग्रेस पहलवान बजरंग पुनिया को चुनावी दंगल में उतार सकती है।

कांग्रेस की ओर से मनाने की कोशिश

विनेश और पूनिया दोनों की तरफ से हालांकि अभी तक यही कहा जा रहा है कि राजनीति में प्रवेश करने का उनका कोई इरादा नहीं है। लेकिन जानकारी मिल रही है कि दोनों को ही राजनीतिक मैदान में उतरने के लिए कांग्रेस की ओर से मनाने की कोशिश की जा रही है। विनेश और पूनिया को राजनीतिक चेहरों के तौर पर तभी से देखा जाने लगा था, जब दोनों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में मोर्चा खोला था और इस दौरान बीजेपी की घेराबंदी की थी।

विनेश ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा से बातचीत की

विनेश के ताऊ महावीर फोगाट तथा उनकी बेटी बबीता फोगाट ने विनेश के चुनाव लड़ने की अटकलों पर पलटवार किया है। विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट के चरखी दादरी से चुनाव हारने के बावजूद मनोहर सरकार में उन्हें महिला विकास निगम की चेयरपर्सन बनाया गया था। विनेश फोगाट जिस दिन पेरिस से लौटी तो हवाई अड्डे पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उनका स्वागत किया था। दीपेंद्र हुड्डा और विनेश खुली जीप में दिल्ली से दादरी तक गए। विनेश के साथ दीपेंद्र के दिखाई देने पर यह अटकलें तेज हो गई थी कि विनेश कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती है। कुछ दिनों तक यह मामला शांत रहने के बाद शुक्रवार को फिर से चर्चा में आ गया, जब विनेश फोगाट अपने पति सोमवीर राठी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने के लिए उनके दिल्ली आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे। विनेश ने करीब एक घंटे तक हुड्डा के साथ बातचीत की।

विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया

 

दीपेंद्र हुड्डा की धर्मपत्नी श्वेता मिर्धा हुड्डा और मां आशा हुड्डा ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया और शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। हुड्डा ने कहा कि वे अपने बयान पर आज भी अडिग हैं। यदि कांग्रेस के पास विधायकों का संख्या बल होता है तो हम विनेश को राज्यसभा में भेजकर उसका मान सम्मान करते। भाजपा के पास चूंकि पर्याप्त संख्या बल था, इसलिए हमने भाजपा से विनेश को राज्यसभा में भेजने का अनुरोध किया था।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed