Haryana Election 2024:कांग्रेस विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को टिकट देने के लिए तैयार, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की पैरवी

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट।

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: Haryana Election 2024: हरियाणा की राजनीति में चर्चित हो चुके ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के चुनाव लड़ने की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने विधानसभा चुनाव लड़ने अथवा नहीं लड़ने का फैसला इन दोनों खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है। यदि विनेश और बजरंग विधानसभा चुनाव लड़ना चाहेंगे तो कांग्रेस उन्हें टिकट देने को तैयार है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के नाम पर विचार करने की पैरवी की है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रखा प्रस्ताव

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही भाजपा के सामने यह प्रस्ताव दिया था कि वह विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजे। इसके बाद विनेश देश व प्रदेश की राजनीति में चर्चित हो गई। हुड्डा के विधानसभा चुनाव लड़ने के प्रस्ताव के बाद कांग्रेस हाईकमान ने विनेश फोगाट व बजरंग पुनिया को चुनाव लड़वाने की संभावना पर मंथन शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक विनेश फोगाट ने इस संबंध में अपनी स्थिति साफ नहीं की है। विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम अधिक वजन की वजह से ओलिंपिक के फाइनल से अयोग्य घोषित कर दी गई। उस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट के सिर पर हाथ रखकर हौसला बढ़ाया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के पास अगर पर्याप्त संख्याबल होता तो हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस विनेश फोगाट को भेजती।

गोहाना से चुनाव लड़ना चाहते हैं योगेश्वत दत्त

भाजपा के टिकट पर दो बार बरौदा हलके से चुनाव लड़ चुके पहलवान योगेश्वर दत्त की टिकट पर इस बार असमंजस बना हुआ है। योगेश्वत दत्त अपनी टिकट के लिए केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। योगेश्वत दत्त गोहाना से चुनाव लड़ना चाहते हैं। यहां से पूर्व सांसद डा.अरविंद शर्मा का नाम चर्चाओं में आने के बाद योगेश्वर दत्त अपनी नाराजगी भी जता चुके हैं। पूर्व खेल एवं युवा मामले मंत्री व पिहोवा से भाजपा विधायक सरदार संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाले पूर्व जूनियर महिला कोच भी कांग्रेस से पिहोवा से टिकट की मांग कर रही हैं।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed