Haryana: क्या राजनीति में होगी बजरंग पुनिया-विनेश फोगाट की एंट्री? चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच राहुल से मिले

नरेन्द्र सहारण,  चंडीगढ़ः हरियाणा की राजनीति में चर्चित हो चुके ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के चुनाव लड़ने की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने विधानसभा चुनाव लड़ने अथवा नहीं लड़ने का फैसला इन दोनों खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है।

इस बीच पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने बुधवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात ऐसे वक्त हुई, जब अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों स्टार पहलवान राजनीति में उतर सकते हैं।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की। पुनिया और फोगट पूर्व भाजपा सांसद और तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ 2023 में यौन उत्पीड़न के आरोपों के विरोध में प्रदर्शन का हिस्सा थे।

यदि विनेश और बजरंग विधानसभा चुनाव लड़ना चाहेंगे तो कांग्रेस उन्हें टिकट देने को तैयार है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के नाम पर विचार करने की पैरवी की है।

बजरंग और विनेश को लेकर कांग्रेस में मंथन

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही भाजपा के सामने यह प्रस्ताव दिया था कि वह विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजे। इसके बाद विनेश देश व प्रदेश की राजनीति में चर्चित हो गई। हुड्डा के विधानसभा चुनाव लड़ने के प्रस्ताव के बाद कांग्रेस हाईकमान ने विनेश फोगाट व बजरंग पुनिया को चुनाव लड़वाने की संभावना पर मंथन शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक विनेश फोगाट ने इस संबंध में अपनी स्थिति साफ नहीं की है।

ओलंपिक फाइनल में अयोग्य हुई थी विनेश

विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम अधिक वजन की वजह से ओलंपिक के फाइनल से अयोग्य घोषित कर दी गई। उस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट के सिर पर हाथ रखकर हौसला बढ़ाया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के पास अगर पर्याप्त संख्याबल होता तो हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस विनेश फोगाट को भेजती।

पहलवान योगेश्वर दत्त के टिकट पर असमंजस

भाजपा के टिकट पर दो बार बरौदा हलके से चुनाव लड़ चुके पहलवान योगेश्वर दत्त की टिकट पर इस बार असमंजस बना हुआ है। योगेश्वत दत्त अपनी टिकट के लिए केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।

योगेश्वर दत्त गोहाना से चुनाव लड़ना चाहते हैं। यहां से पूर्व सांसद डा. अरविंद शर्मा का नाम चर्चाओं में आने के बाद योगेश्वर दत्त अपनी नाराजगी भी जता चुके हैं। पूर्व खेल एवं युवा मामले मंत्री व पिहोवा से भाजपा विधायक सरदार संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाले पूर्व जूनियर महिला कोच भी कांग्रेस से पिहोवा से टिकट की मांग कर रही हैं।

एक दो दिन में जारी होगी कांग्रेस की सूची

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार तक 90 में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है। हालांकि, नामों का एलान अब तक नहीं किया गया है। उम्मीद है कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची एक-दो दिन में जारी हो सकती है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्तूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्तूबर को होगी।

You may have missed