Indian Railways: त्योहारों के मद्देनजर अंबाला से 6 स्पेशल ट्रेनें दौड़ेंगी, लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते लिया फैसला
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Indian Railways: त्योहारों के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने जम्मू-तवी से वाया अंबाला से गोरखपुर व वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन अंबाला से 10 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलाई जाएगी। अंबाला मंडल के डीआरएम मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि चंडीगढ़ व अंबाला से चलने वाली लंबे रूट की सभी ट्रेनें फुल होने के कारण इस ट्रेन को शुरू किया जाएगा। यह दोनो ट्रेनें 38 फेरे लगाएंगी। ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी गई। यात्री आनलाइन व रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बुक करवा सकते हैं।
जम्मू तवी से कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेन
जम्मू तवी से वाया अंबाला होते हुए कोलकाता तक गाड़ी संख्या 04682 हर मंगलवार को 8 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन जम्मूतवी से रात 11.20 बजे चलेगी और सुबह 6.08 बजे अंबाला पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर एक बजे कोलकाता पहुंच जाएंगी, जबकि कोलकाता से यह ट्रेन हर बुधवार को रात को 11.45 बजे चलेगी और अंबाला दूसरे दिन सुबह 5 बजे पहुंचेगी।
जम्मू तवी से वाया अंबाला होते हुए बरौनी जंक्शन पहुंचेगी
रेलवे की तरफ से जम्मू तवी से बरौनी जंक्शन के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 04646 जम्मू तवी से 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर बुधवार सुबह 5.45 बजे चलेगी, यह ट्रेन अंबाला दोपहर 12.40 बजे पहुंचेगी और अगले दिन दोपहर 12.10 बजे बरौनी पहुंच जाएगी, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 04645 बरौनी से हर शुक्रवार दोपहर 3.15 बजे चलेगी और अगले दिन की रात 10.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन