Sonipat News: मृत समझ कर परिवार ने कर दिया अंतिम संस्कार, तीन दिन बाद मिला जिंदा

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत। Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र में आहुलाना-ढिंडार रोड पर मिले अधजले शव के मामले ने पुलिस को गहरी उलझन में डाल दिया है। तीन दिन पहले मिले अधजले शव की पहचान अंकित के रूप में की गई थी, और उसके परिवार ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था। लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि वह शव अंकित का नहीं था।

गन्नौर क्राइम यूनिट की टीम ने अंकित को एक नाबालिग लड़की के साथ जिंदा पकड़ लिया, जिस पर आरोप है कि उसने इस लड़की को भगा लिया था। फिलहाल, अंकित से पूछताछ की जा रही है, और नाबालिग लड़की के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी। हालांकि, पुलिस ने अभी तक अंकित को कहां से पकड़ा गया है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

यह है मामला

 

30 अगस्त को आहुलाना-ढिंडार रोड पर एक अधजले शव मिला था। शव पर नुकीले हथियार से हमला किया गया था और पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल डालकर जलाया गया था। घटनास्थल से पेट्रोल की खाली बोतल और एक नुकीला ब्लेड भी बरामद हुआ था। शव की स्थिति इतनी खराब थी कि उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने शव की पहचान के लिए हाल ही में लापता हुए युवकों के परिवार वालों से संपर्क किया और राजपुर गांव के अंकित के परिवार के साथ शव की पहचान के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल बुलाया। परिवार ने शव को अंकित का मान लिया और उसके बाद शव का पोस्टमार्टम खानपुर मेडिकल कॉलेज में करवाया गया। अब, पुलिस के लिए इस अधजले शव की सही पहचान करना एक नई चुनौती बन गई है और टीमें आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही हैं।

मंगलवार को किया था अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के बाद अंकित के स्वजन उस शव को लेकर गांव राजपुर में पहुंचे और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अंकित का भाई जयबीर हत्या के कारणों से अंजान था और पुलिस से उसके भाई की हत्या में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग भी कर रहा था।

लड़की के गांव में आता-जाता था अंकित

थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि अंकित नाबालिग लड़की गांव में आता-जाता था। इस कारण उनमें दोस्ती हुई। अंतरजातीय होने के कारण अंकित नाबालिग लड़की को अपने साथ भगा ले गया। पुलिस अब अंकित से पूछताछ कर रही है। वहीं लड़के के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाए जाएंगे। लड़की के बयान के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।

शव की पहचान करने में जुटी पुलिस

गन्नौर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की तेजधार हथियार से हत्या करने के बाद उसके शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। शव बुरी तरह से जलने के कारण अंकित के परिवार वाले उसे ठीक से पहचान नहीं पाए। हालांकि पुलिस ने शव का डीएनए सैंपल ले कर लैब में भेज दिया है। पुलिस की टीम फिर से शव की पहचान करने में जुट गई है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed