Kaithal News: लीला राम के बयान पर रणदीप सुरजेवाला का पलटवार
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं में वार-पलटवार का दौर जारी है। इसी कड़ी में भाजपा के कैथल से निवर्तमान विधायक लीला राम के हालिया बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक जनसभा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यदि विधायक ने अपने कार्यकाल में शहर में कुछ अच्छे काम किए होते, जैसे कि सड़कों का निर्माण, सीवर की व्यवस्था या पानी की आपूर्ति का इंतजाम, तो शायद उन्हें आज व्यक्तिगत आक्षेप का सामना नहीं करना पड़ता। सुरजेवाला ने टिप्पणी की कि विधायक की बौखलाहट स्वाभाविक है, जब लोग उन्हें पसंद नहीं करते और वे स्वयं को अहम मानते हैं। उनका कहना था कि यदि विधायक ने कुछ ठोस काम किए होते, तो उन्हें इतनी बौखलाहट नहीं होती।
कैथल ने अब ठान लिया है, अबकी बार कांग्रेस क़ो लाना है।
कैथल विधानसभा के गांव नौच में आज 36 बिरादरी के सैकड़ों परिवारों ने मुझे समर्थन देकर कैथल के विकास और प्रगति क़ो आगे बढ़ाने की मुहीम क़ो सार्थक करने का फैसला लिया। #आ_रही_है_कांग्रेस #HaryanaAssemblyElections2024… pic.twitter.com/ugqVbi305d
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 9, 2024
निवर्तमान विधायक ने यह दिया था बयान
निवर्तमान विधायक लीला राम गुर्जर ने सुरजेवाला के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सुरजेवाला झूठ बोलते हैं। गुर्जर ने आरोप लगाया था कि सुरजेवाला ने जींद उपचुनाव के दौरान कहा था कि अगर वह जीत गए तो कैथल की सीट छोड़ देंगे। गुर्जर ने यह भी दावा किया कि सुरजेवाला ने कैथल शहर के व्यापारियों, अग्रवालों और पंजाबी समाज के लोगों की तुलना में कहीं ज्यादा जमीन पर अपने भवन बनवाए हैं। गुर्जर ने सुरजेवाला की संपत्ति की तुलना में उनकी विशाल कोठी की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि j.रणदीप सुरजेवाला ने कैथल के लोगों की मदद से अपनी अनाप-शनाप संपत्ति बनाई है, जिसमें स्कूल, यूनिवर्सिटी और कई एजेंसियां शामिल हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन