अमेरिका में भारत विरोधी इल्हान उमर से राहुल गांधी की मुलाकात पर विवाद, भाजपा ने घेरा

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका (Rahul Gandhi In US) के तीन दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन पर विवाद हो गया है।

इन तस्वीरों में राहुल गांधी के साथ भारत विरोधी इल्हान उमर नजर आ रही हैं। अब भाजपा ने इसे लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता संजू वर्मा का कहना है कि राहुल गांधी सत्ता में आने के लिए उतावले हैं। इसी उतावलेपन की वजह से ही कोई कट्टरपंथी इस्लामिक इल्हान उमर से मुलाकात कर सकता है।

भारत विरोधी लोगों के साथ राहुल

अब राहुल गांधी के साथ तस्‍वीरें सामने आने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर देश विरोधी लोगों के साथ भारत के विपक्ष के नेता क्‍या कर रहे हैं। इल्हान उमर इजरायल-हमास जंग के दौरान खुलकर हमास का समर्थन करती हुई नजर आई। उन्‍होंने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ कई विवादास्‍पद बयान भी दिए। अपने इस रवैये के चलते वो कई बार अमेरिकी सरकार और अपनी पार्टी के लिए सिरदर्द भी बन चुकी हैं।

निशिकांत ने राहुल पर साधा निशाना

बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि लाल घेरे में यह महिला अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्हान उमर है, जो खालिस्तान और कश्मीर को अलग देश बनाने का लगातार समर्थन करती हैं। अभी अमेरिका में राहुल गांधी जी इसी एजेंडे के लिए समर्थन जुटा रहे हैं।

कांग्रेस खुलकर भारत के खिलाफ: मालवीय

भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में इल्हान उमर से मुलाकात की है। इल्हान भारत विरोधी, कट्टरपंथी इस्लामिक और आजाद कश्मीर की पैरोकार है। यहां तक कि इस मुलाकात को लेकर पाकिस्तान के नेता भी चौकन्ना होंगे। कांग्रेस अब खुलकर भारत के खिलाफ काम कर रही है।

वॉशिंगटन डीसी में हुई मुलाकात

यह मुलाकात वॉशिंगटन डीसी में रेबर्न हाउस ऑफिस बिल्डिंग में हुई. इस बैठक की मेजबानी कांग्रेसमैन ब्रेडली जेम्स शर्मन ने की. इस प्रतिनिधिमंडल में इल्हान उमर के अलावा सीनेटर जोनाथन जैकसन, सीनेटर रो खन्ना, सीनेटर राजा कृष्णमूर्ति, सीनेटर बारबरा ली, सीनेटर, श्री थानेदार, जीसस जी. गार्सिया, सीनेटर हैंक जॉनसन और जैन स्काकोवस्की शामिल हैं।

कौन हैं इल्हान उमर?

इल्हान उमर अमेरिकी सांसद हैं। वह 2019 से अमेरिकी कांग्रेस की डेमोक्रेट सदस्य हैं। वे पहली अफ्रीकी शरणार्थी हैं जो चुनाव जीतकर अमेरिकी संसद पहुंचीं। वे संसदीय सीट पर चुनाव जीतने वालीं पहली अश्वेत महिला भी हैं। वे अमेरिकी संसद पहुंचने वाली पहली दो मुस्लिम-अमेरिकी महिलाओं में भी शामिल हैं।

वह अमेरिका में अपने इजरायल विरोधी रुख की वजह से जानी जाती हैं। इल्हान ने साल 2022 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) का दौरा किया था। उसी दौरे को लेकर अमेरिका की सालाना रिपोर्ट से पता चला था कि पाकिस्तान ने इल्हान के इस दौरे को फंड किया था।

रिपोर्ट में बताया गया था कि पाकिस्तान सरकार ने 18 से 24 अप्रैल के इल्हान उमर के दौरे को फंड किया था। इसमें उनके रहने से लेकर खाने तक का खर्चा भी शामिल था। इल्हान को उनके भारत विरोधी विचारों के लिए जाना जाता है।  उन्होंने पीएम मोदी के अमेरिकी संसद में दिए गए भाषण का बहिष्कार भी किया था।

बता दें कि इल्हान उमर भारत के खिलाफ कई बार विदेशी मंचों से आलोचना कर चुकी हैं। वे भारत को अल्पसंख्यक विरोधी भी बता चुकी हैं। एक बयान में बाइडेन प्रशासन पर निशाना साधते हुए इल्हान उमर ने कहा था कि भारत में लंबे समय से मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने तब यहां तक कह दिया था कि भारत में मुस्लिम होना अपराध जैसा है।

यह भी पढ़ेंः महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने विंग कमांडर पर लगाए रेप के आरोप, वायुसेना ने शुरू की जांच

यह भी पढ़ेंः अमेरिका में चीन की तारीफ कर घिरे राहुल, जानें- आरक्षण, जातिगत गणना और यूसीसी पर क्या बोले

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed