Bhadohi News: सपा विधायक के घर से 15 वर्षीय बालिका कराई मुक्त, एक ही दिन पहले मिली थी फंदे पर लटकी लड़की की लाश

भदोही, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश के भदोही में सदर क्षेत्र से सपा विधायक जाहिद बेग (MLA Zahid Beg )की मुश्किलें उनके आवास में सोमवार को 17 वर्षीय घरेलू सहायिका नाजिया के आत्महत्या कर लेने के मामले में बढ़ गई हैं। मंगलवार को पुलिस ने तीसरी मंजिल पर वह कमरा खुलवाकर जांच की, जिसमें नाजिया ने पंखे से लटकर जान दी थी।

पुलिस को जांच के दौरान घर में 15 वर्ष की एक और बालिका काम करती मिली। नाजिया की मां, पिता तथा दादी का बयान दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है।

श्रम विभाग की टीम गठित की

जाहिद बेग के घर में नाबालिग लड़की के मिलने पर एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने पुलिस, बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) और श्रम विभाग की टीम गठित की। सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन पीसी उपाध्याय ने बताया कि 15 वर्षीय लड़की को विधायक के घर से मुक्त कराया गया है।

मेडिकल परीक्षण कराकर उसे बाल संरक्षण गृह में रखा जाएगा। नाजिया की उम्र पहले 18 वर्ष बताई गई थी, लेकिन एसपी ने बताया कि वह 17 वर्ष की थी और आठ वर्षों से विधायक के घर में काम कर रही थी। यह भी बालश्रम की श्रेणी में आता है।

विधायक पर दर्ज होगा मुकदमा

गठित टीम को जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके बाद विधायक जाहिद बेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं, जाहिद बेग ने कहा कि घटना से दुखी हैं। जिस लड़की को टीम ले गई है, उसके मां-बाप नहीं हैं। उसका चचेरा भाई उनकी गाड़ी चलाता है।

एक दिन पहले नौकरानी ने की आत्महत्या

गौरतलब है कि एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की नौकरानी का शव उनके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला था। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची मौके पर पहुंची थी और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया था। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की थी।

यह भी पढ़ेंः भदोही में सपा विधायक के आवास पर युवती ने की खुदकुशी, फंदे से लटककर मौत को लगाया गले

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed