Income Tax Raid: धीरज साहू के घर और कार्यालय से मिली रकम 300 करोड़, मोदी ने कहा- लौटानी पड़ेगी एक-एक पाई-पाई

रांची और अनुगुल, बीएनएम न्यूज। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू (Dheeraj Sahu) के घर और कार्यालयों पर आयकर विभाग की छापेमारी (IT Raid) बीते 72 घंटों से जारी है। इस दौरान 300 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की जा चुकी है। बरामद नकदी को गिनने के लिए लाई गई 36 मशीनें गिनती करते-करते खराब भी हो गई। इसलिए विभाग को नई मशीनें मंगानी पड़ी, तब गिनती का काम शुरू हो सका। अब आयकर विभाग की ओर से तीन दर्जन मशीनें लगाई गई हैं। आयकर विभाग ने ये नकदी बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और कंपनी से जुड़े परिसरों से बरामद किए हैं। बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड पर टैक्स चोरी के शक में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। कंपनी के ऑफिस की अलमारियों और बेड से नकदी मिली है। बता दें कि धीरज साहू के रिश्तेदारों के नाम ओडिशा में शराब का बड़ा कारोबार है।

जनता से जो लूटा, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी: पीएम मोदी

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों पर छापे में लगभग 300 करोड़ रुपये की बरामदगी को लेकर पीएम मोदी ने तंज कसा है। उन्होंने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ भाषण देने वाले नेताओं की असली सच्चाई बताई है। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि जनता से लूटे गए पैसे का पूरा हिसाब लिया जाएगा और उन्हें एक-एक पाई लौटानी पड़ेगी। उन्होंने इसे मोदी की गारंटी बताया। नकदी की तस्वीरें साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी पर भाषणों को सुनें। प्रधानमंत्री ने फिर कहा कि जनता से जो लूटा है उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। यह मोदी की गारंटी है। इस बीच, भाजपा की ओडिशा इकाई ने पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की है। पार्टी ने ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) से स्पष्टीकरण भी मांगा है। हालांकि, बीजेडी विधायक सत्यनारायण प्रधान ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भ्रष्टाचार से नफरत है और वह पारदर्शिता में विश्वास करते हैं।

अब भी जारी है नोटों की गिनती

उधर, संबलपुर में एसबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयकर अधिकारियों के अनुरोध के बाद एसबीआइ की बलांगीर और संबलपुर दोनों शाखाओं में नोटों की गिनती की जा रही है। नोटों को गिनती शनिवार को भी जारी रह सकती है।

कहां से विभाग के हाथ लगी रकम

यह ओडिशा में आयकर विभाग द्वारा सबसे बड़ी नकदी की जब्ती हो सकती है। आयकर विभाग को यह रकम साहू के परिवार की ओडिशा स्थित शराब कंपनियों के कार्यालयों तथा करीबियों के आवासों पर छापेमारी के दौरान मिली हैं। शुक्रवार को आयकर की टीम ने ओडिशा के बलांगीर जिले के सुदापाड़ा में शराब कंपनी के मैनेजर के घर छापेमारी कर नोटों से भरे 156 बैग बरामद किए। यह रकम 300 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। वहीं, बुधवार औऱ गुरुवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने बलदेव साहू एंड ग्रुप आफ कंपनीज के ओडिशा स्थित बलांगीर कार्यालय में छापेमारी कर अलमारियों में बंदकर रखी गई 200 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की थी।

ओडिशा में है शराब फैक्ट्री

ओडिशा में आयकर विभाग की टीम ने भुवनेश्वर के पलासापल्ली में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के कारपोरेट कार्यालय, कंपनी के कुछ अधिकारियों के घरों, बौध में कंपनी की फैक्ट्री और कार्यालय तथा रानी सती राइस मिल की भी तलाशी ली। धनुपाली में देसी शराब फैक्ट्री और संबलपुर में बलदेव साहू एंड ग्रुप आफ कंपनीज लिमिटेड के कार्यालय से भी भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई है।

 

 

You may have missed