Delhi Encounter: वसंत कुंज में दिल्ली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, लॉरेंस गिरोह के दो शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली, एजेंसीः Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वसंत कुंज इलाके में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस गिरोह के दो शूटरों को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि दो बदमाश वसंत कुंज इलाके में हैं, दोनों लॉरेंस गिरोह के शूटर हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल वहां पहुंची। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों में से एक शूटर नाबालिग बताया जा रहा है।

एक दिन पहले भी हुई थी गिरफ्तारी
दिल्ली में शुक्रवार को भी क्राइम ब्रांच ने 2 शार्प शूटरों को धर दबोचा था। दोनों पर पंजाब के फरीदकोट से एक्स एमएलए दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग का आरोप था। गिरफ्तार शूटरों की पहचान आकाश कासा और नितेश के रूप में हुई थी। दोनों हरियाणा के सोनीपत और चरखी दादरी इलाके के रहने वाले हैं।
लॉरेंस बिश्नोई – गोल्डी बराड़ गैंग के बताए जा रहे हैं।

You may have missed