Haryana Election 2024: आम आदमी पार्टी ने जारी की चौथी सूची, कैथल से सतबीर गोयत को टिकट मिला
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। चौथी सूची में कुल 21 उम्मीदवारों को टिकट दी गई है। कैथल से सतबीर गोयत को टिकट मिला है। गुड़गांव से निशांत आनंद को टिकट दिया गया है। इससे पहले AAP ने 3 लिस्ट में 40 उम्मीदवारों की घोषणा की। आप ने जींद के जुलाना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने पूर्व वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) रेसलर कविता दलाल को उतारा है।
कविता जुलाना के गांव मालवी की रहने वाली हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन करने वाली कविता दलाल अब विनेश फोगाट से ही चुनाव में आमना-सामना करेंगी। आंदोलन के वक्त कविता ने विनेश को लड़कियों की रोल मॉडल भी बताया था।
आम आदमी पार्टी की तरफ से अंबाला कैंट सीट से राज कौर गिल, यमुनानगर से ललित त्यागी, लाडवा से जोगा सिंह, सफीदों से निशा देशवाल, टोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, करनाल से सुनील बिंदल, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, गनौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला, बरोदा से संदीप मलिक, कलांवली से जसदेव निक्का, सिरसा से शाम मेहता को टिकट दिया गया है।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें भाजपा छोड़कर AAP में आए पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह को हिसार के बरवाला से टिकट दी गई है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से पहली सूची में 20 प्रत्याशी, दूसरी में नौ और तीसरी में 11 उम्मीदवारों का एलान किया था। वहीं, चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों को टिकट देने के बाद आप के कुल प्रत्याशियों की संख्या 61 हो गई है। 12 सिंतबर प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तारीख है। इससे पहले आप को अब 29 और उम्मीदवारों का एलान करना है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन