Bhadohi News: भदोही सपा विधायक की बढ़ी मुश्किलें, दूसरी नौकरानी नाबालिग, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

ज्ञानपुर, बीएनएम न्यूज: भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग (SP MLA Jahid Beg) की मुश्किलें बढ़ गई हैं।17 वर्षीय घरेलू सहायिका नाजिया की आत्महत्या और घर से बरामद 16 साल की अन्य किशोरी के मामले में विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है।

विधायक के आवास से मंगलवार को बरामद दूसरी किशोरी का बुधवार को मेडिकल प्रमाणपत्र जारी किया गया। इसमें उसकी उम्र 16 साल बताई गई है। पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित बाल कल्याण समिति कार्यालय पर बयान दर्ज करने को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा।

मुंबई भागना चाहती थी किशोरी

पूछताछ में किशोरी ने पुलिस को बताया कि नाजिया की मौत से 3 दिन पहले दोनों को घर में काफी डांट पड़ी थी और वे भागकर मुंबई जाना चाहती थीं। उसने बताया कि नाजिया को एक हाजर रुपये महीना वेतन मिलता था, जबकि उसे कुछ नहीं मिलता था। वह पूरा दिन किचन का काम संभालती थी।

बाल श्रम व बंधुआ मजदूरी का मामला

पुलिस के मुताबिक, किशोरी ने जो जानकारियां  दी है, उसके आधार पर बाल श्रम व बंधुआ मजदूरी का मामला बनता नजर आ रहा है। श्रम विभाग के   क्षेत्रीय अधिकारी जेपी सिंह ने कहा कि उन्होंने किशोरी का बयान व श्रम विभाग से संबंधित पूरी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है।

सीएमओ की ओर से कराए गए मेडिकल में उसकी उम्र 16 से 17 महीने बताई गई। श्रम विभाग के सूत्रों की माने तो किशोरी के बयान के आधार पर गंभीर मुकदमें दर्ज हो सकते हैं। जिसमें बंधुआ श्रम भी शामिल है।

यह भी पढ़ेंः भदोही में सपा विधायक के आवास पर युवती ने की खुदकुशी, फंदे से लटककर मौत को लगाया गले

किशोरी को भेजा जाएगा बाल संरक्षण गृह

बाल कल्याण समिति के चेयरमैन पीसी उपाध्याय ने कहा कि किशोरी का बयान दर्ज किया गया। बालिका को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। बयान पूरा होने पर बाल संरक्षण गृह प्रयागराज या वाराणसी भेजा जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह ने कहा कि श्रम, प्रोबेशन विभाग की रिपोर्ट आ चुकी है। अध्ययन किया जा रहा है, आधार बनता है तो मुकदमा दर्ज होगा।

पूरे मामले में विधायक ने क्या कहा

पूरे मामले सपा विधायक जाहित बेग का कहना है कि मैंने को भला करने की नीयत से उसे घर में रखा था, नहीं पता था की ऐसी घटना भी हो सकती थी।

जानें- क्या है पूरा मामला

भदाेही नगर के मालिकाना मोहल्ले में सपा विधायक जाहिद बेग के आवास में रविवार की रात 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने मंगलवार को हर बिंदू पर जांच करने के बाद श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति, जिला प्रोबेशन विभाग की टीम गठित की तो विधायक के घर से सर्रोईं गांव की एक किशोरी बरामद किया।

यह भी पढ़ेंः सपा विधायक के घर से 15 वर्षीय बालिका कराई मुक्त, एक ही दिन पहले मिली थी फंदे पर लटकी लड़की की लाश

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed