जौनपुर में बरसठी में किन्नरों ने की मारपीट, बधाई गाकर लौटने के दौरान हुआ हादसा

बरसठी, बीएनएम न्यूज। Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव से बधाई लेकर लौटते समय रास्ते में किन्नरों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए। इसे लेकर बबली किन्नर ने बरसठी थाना पर शिकायत किया है। शिकायत में बताया गया है कि आशा किन्नर अपने सहयोगी प्रेम यादव, पिंटू उर्फ संतोष यादव, दुर्ग,सवानत पुत्र निखिद्दी,ड्राइवर राजा यादव, दान यादव से साथ मिलकर जानलेवा हमला किया है।
गांव के बीच में मारपीट
वहीं पिंटू उर्फ संतोष यादव कट्टा निकल कर मेरे ऊपर तान दी। बबली किन्नर ने किसी तरह जान बचाई। वहीं अन्य लोगों के साथ गांव के बीच में मारपीट करना चालू कर दिए। दो लोगों के हाथ पैर में चोट आई और तीन को काफी गंभीर चोट आई है।
दो किन्नरों का अपहरण
मारपीट होते समय हमारी किन्नर इधर उधर हो गई। इसमें आशा किन्नर और उनके साथियों ने दो किन्नरों डोली और लवली का अपहरण कर साथ लेकर चले गए। उनको बुरी तरह से मारा पीटा है। वहीं बबली किन्नर के अन्य साथियों रानी, राकेश के सिर और पैर में और फूल कुमारी को पेट में चोट आई है। बरसठी पुलिस ने अपहरण हुए दो साथियों को एक घंटे में ढूंढ निकाला। आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन