Jaunpur News: जौनपुर में अजगर के मुंह से जिंदा बचाया गया कुत्ता, 40 मिनट तक ऐसे चला रेस्क्यू आपरेशन

dog in pythons clutches

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः सिंगरामऊ में बुधवार की सुबह बछुआर गांव में एनएच 731 के पास एक कुत्ते को अजगर ने पकड़ लिया। इस घटना की जानकारी गांव के निवासी सुनील मिश्र को हुई, जिसके बाद मौके पर देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लाेगों ने वन विभाग को तुरंत इसकी जानकरी दी। लेकिन उनके कर्मचारी घंटों देरी से पहुंचे।

मुरलीवाले ने दिखाई वीरता

जब इसकी जानकारी मुरलीवाले को हुई जो सांपों के रेस्क्यू के लिए प्रसिद्ध हैं, तुरंत मौके पर पहुंचे। वे न केवल अजगर से कुत्ते को बचाने में जुट गए, बल्कि अपनी जान जोखिम में डालकर इसे सफलतापूर्वक बाहर निकालने में सफल रहे। अजगर आरसीसी के सेल्प में चला गया, जिसे बाद में बंद कर दिया गया।

40 मिनट तक चला रेस्क्यू आपरेशन

अजगर की पकड़ से कुत्ते को छुड़ाने के लिए 40 मिनट तक बचाव राहत कार्य चलाया गया। इसके बात कुत्ते की जान बच सकी। बछुआर गांव में एक कुत्ते को अजगर ने जकड़ लिया और गड्ढे में लेकर चला गया। कुत्ते का आधा शरीर  उपर ही रह गया। यह देख मौके पर भीड़ लग गई।

हर कोई मुरलीवाले की हौसले की तारीफ कर रहा

कुत्ते को तत्परता से उपचार के लिए भेजा गया। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन ने गांववालों का दिल जीत लिया, और हर कोई मुरलीवाले की हौसले की तारीफ कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में नौकरी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, फिर लिए 3.15 लाख रुपये

यह भी पढ़ेंः जौनपुर के नवागत जिलाधिकारी का निर्देश, मृतक के घर जाएं लेखपाल, खुली बैठक कराते हुए दर्ज कराएं वरासत

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed