गुजरात के सूरत के पास ट्रेन पलटाने की कोशिश, ट्रैक पर लगी फिश प्लेट और चाबियों को खोलकर फेंका

सूरत, बीएनएम न्यूज : गुजरात के सूरत में ट्रेन पलटाने की साजिश की गई है। ट्रैक पर लगी फिश प्लेट और चाबियां खोलकर फेंकी गई हैं। समय रहते जानकारी मिलने से एक बड़ा हादसा टला है। ट्रैक की मरम्मत कर रूट को चालू किया गया है। मामला गुजरात के वडोदरा डिविजन का है।

गुजरात के सूरत के पास किम स्टेशन के करीब ट्रेन पलटाने के लिए ट्रैक पर लगी फिश प्लेट और चाबियों को खोलकर फेंक दिया गया था, लेकिन कीमैन की सूझबूझ से बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। आज सुबह करीब पांच बजे रेलवे के कीमैन सुभाष कुमार ट्रैक का निरीक्षण करने गए, तो उन्होंने देखा कि ट्रैक पर फिश प्लेट को खोलकर चाबियों को साइड में फेंक दिया गया है।

कीमैन ने फौरन घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर और RPF को दी। रेलवे प्रशासन भी तुरंत एक्शन में आया और ट्रैक को दुरुस्त कराया गया जिससे कि रूट पर ट्रेनों का संचालन बाधित ना हो।

घटना आज सुबह की है। दरअसल जब ट्रैक मैन सुबह 5:40 बजे के करीब ट्रैक पर निरीक्षण करने गया तो उसने देखा कि ट्रैक पर फिश प्लेट को खोलकर चाबियों को साइड में फेंका हुआ है। पूरी घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर और RPF को दी गई। जल्द से जल्द ट्रैक को दुरुस्त किया गया, ताकि ट्रेनों का संचालन ना रुके।

रेलवे के मुताबिक समय रहते जानकारी मिलने से ट्रेनों की आवाजाही को रोका गया। कोई बड़ा हादसा होते-होते बच गया। घटना की लोकेशन कोसाम्बा जंक्शन रेलवे स्टेशन की है, जो गुजरात के सूरत में पड़ता है।

ट्रेन संख्या 12910 को लाल झंडी दिखाकर रोका गया

जानकारी मिलते ही सुभाष कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को चेताया और ट्रेन की आवाजाही रोकने का अनुरोध किया। ट्रेन संख्या 12910 उस समय आ रही थी उसे हरी झंडी दिखाकर रोक दिया गया। इसके बाद ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया। ट्रेन को केएसबी मुख्य लाइन (M/L) पर 05:27 बजे रोका गया।

ट्रेन को 23 मिनट की हुई देरी

बताया जा रहा है कि, बाद में इस जानकारी को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और इंजीनियरिंग कंट्रोल ऑफिस (CTO) को तुरंत भेजा गया। की-मैन ने दोबारा जांच कर डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट को सूचित किया कि 05:40 बजे ट्रैक ट्रेन के लिए सुरक्षित है। इसके बाद दोबारा जांचने और निगरानी रखने के बाद ट्रेन को 05:46 बजे रवाना किया गया। इस पूरी घटना के दौरान ट्रेन संख्या 12910 को 23 मिनट और ट्रेन संख्या 12954 को 5 मिनट की देरी हुई।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने आतिशी को मुख्यमंत्री नियुक्त किया, केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन