जौनपुर में प्रसव के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के महराजगंज क्षेत्र के प्राइवेट हास्पिटल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने दो घंटे तक रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। क्लीनिक में तोड़फोड़ की। उधर, महिला की मौत के बाद संचालक हास्पिटल छोड़कर फरार हो गया।
क्षेत्र के करेथुआ (रामकोला) मीरापुर केवल निवासी रमाकांत पटेल पत्नी अर्चना (26) को रविवार शाम को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस से गांव की आशा के साथ सीएचसी महराजगंज ले गए। जहां स्टाफ नर्स ने बताया कि ऑपरेशन से बच्चा पैदा होगा। जिसे लेकर जिला मुख्यालय ले जाने की बात कही।
महिला के पति रमाकांत ने बताया कि आशा ने महराजगंज के मेन रोड स्थित बालिका गेट के बगल संचालित क्लीनिक में कम रेट में ऑपरेशन कराने की बात कहते हुए रविवार शाम को भर्ती करा दिया। सोमवार की भोर लगभग 3 बजे संचालक ने एक डॉक्टर को बुलाकर ऑपरेशन कराया। जिसमें जुड़वा बच्चे, एक बेटा व एक बेटी सुरक्षित पैदा हुई। प्रसूता का इलाज चल रहा था।
सोमवार की सुबह कमजोरी से ब्लीडिंग ज्यादा होने लगी। संचालक ने सोमवार की सुबह एक इंजेक्शन लगाया। उसके बाद प्रसूता की हालत गम्भीर होने लगी। शरीर में सूजन होने लगी। अस्पताल संचालक व उसके पति महिला को लेकर जौनपुर के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंच गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- जौनपुर में मिला मऊ की युवती का शव, तीन दिन पहले पेड़ से लटका मिला था शव, हुई पहचान
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन