Sirsa News: अफेयर पर टोका तो बेटे ने मां-बाप को मार कर शव घर में जला दिए, किशोर की हैवानियत पर हर कोई स्तब्ध
नरेन्द्र सहारण, डबवाली (सिरसा): Sirsa News: गांव गिंदड़खेड़ा में दंपती की जान उनके ही इकलौते बेटे ने ले ली। बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाला बेटा मां-बाप की अफेयर को लेकर टोका टाकी से नाराज था। मृतक 45 वर्षीय जसवंत और उनकी पत्नी 41 वर्षीय मलकीत कौर के शव उनके घर से 90 प्रतिशत जली हुई हालत में बरामद हुए हैं। मामले के अनुसार दंपती के 18 वर्षीय बेटे हरपाल ने मंगलवार रात को दूध में नींद की गोलियां डालकर पहले तो अपने माता-पिता को बेसुध किया। फिर उनकी सिर में राड(लोहे की सब्बल)मारकर जान ले ली। इसके बाद दोनों शव बेड पर ही जला दिए। बाद में अलसुबह चार बजे शोर मचा दिया कि कोई उसके माता-पिता की हत्या कर घर में आग लगा गया। हालांकि, पुलिस पूछताछ में वो दो घंटे में ही टूट गया। पुलिस आरोपित को आज कोर्ट में पेश करेगी।
प्रेमिका से बातों में लगा रहता तो पिता ने छीना था फोन
गांव गिंदड़खेड़ा में जसवंत सिंह का गुरुद्वारा कलगीधर साहिब के समीप घर है। पुलिस हिरासत में हरपाल ने बताया है कि उसका डबवाली कालेज जाते एक गांव की लड़की से अफेयर हुआ था। वो उससे फोन पर बात करता रहता था। इसका पता उसके माता-पिता को लग गया। हरपाल के अनुसार उसके पिता ने उसका फोन छीन लिया। इसके बाद उस पर नजर रखते हुए अपनी प्रेमिका से दूर रहने की कहते। इसी को लेकर पिछले 15 दिन से उसकी अपने माता-पिता से तकरार चल रही थी। तीन दिन पहले उसके पिता ने उसकी प्रेमिका का फोन में नंबर ढूंढकर उसे धमकाने की बात कही। इसके बाद ही उसने दोनों को मारने की प्लानिंग कर ली।
आनलाइन मंगाई थी नशे की गोलियां
पुलिस ने अपने माता-पिता के हत्यारोपित हरपाल का मोबाइल फोन कब्जे में लिया है। पता चला है कि उसने आनलाइन नशे की गोलियां गांव गंगा के एक व्यक्ति से मंगाई थी।
घर में दो लोगों के घुसने की कहानी सुनाई
हरपाल के अनुसार उसने ढाई बजे के करीब वारदात को अंजाम दे दिया था। फिर चार बजे दीवार फांदकर अपने ताऊ रामसिंह के घर जाकर कहा कि उनके घर में गुरु का पाठ चल रहा था। घर में सुबह कोई दो लोग घुस आए थे। उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। एक व्यक्ति उसके पीछे भी भागा था। उससे बचकर वह ताऊ के घर भाग गया। उसके घर में आग लगा दी है। उसने आंगन में हथियार लिए दो आदमी देखने की बात कही। ग्रामीणों ने गुरुद्वारा में मुनादी तक कराई थी।
चाचा ने देखा कि हरपाल के पिता का शव बिस्तर पर पड़ा था और मां का शव चरपाई से नीचे पड़ा था। उन दोनों के सिर पर तेजधार हथियार से चोट मारने के निशान थे। सिर से खून बह रहा था। शोर मचाने पर पड़ोस के लोग जमा हुए तो घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया।
नहीं हुई घर में कोई चोरी
पुलिस के अनुसार जब टीम घर पर गई तो एक कमरे में शव पड़े थे, जबकि दूसरी कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। सोने आदि के जेवरात और अन्य सामान भी पड़ा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। सारे जेवरात और नकदी सुरक्षित थी।
पांच टीमों का गठन किया गया
डबवाली सदर के एसएचओ ब्रह्मप्रकाश ने कहा कि हमारे पास बुधवार सुबह 4:30 बजे फोन आया था। हत्या की जानकारी मिलने के साथ ही सीआईए की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे थे। सीन ऑफ क्राइम की जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुला कर सबूत जुटाए गए। घर के एक कमरे के अंदर आगजनी की घटना हुई और दूसरे कमरे में सामान आदि बिखरा पड़ा था। सोने के जेवरात अलमारी में सुरक्षित थे। परिजनों के अनुसार कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। इस मामले की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। यह सभी टीमें जांच में जुटी रहीं। वारदात में किसी करीबी का हाथ लग रहा था। बेटे से कड़ाई से पूछताछ की की गई तो उसने घटना के बारे में जानकारी दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन