Haryana Congress Action: हरियाणा कांग्रेस ने 13 बागियों को निकाला, अब तक 16 नेताओं पर कार्रवाई; इनमें से 4 निर्दलीय लड़ रहे

Udaibhan Bhupendra Singh Hooda

नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Congress Action: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने बागी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 11 विधानसभाओं के 13 नेताओं को निष्कासित कर दिया है। पार्टी के अनुसार, ये नेता अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे।

पार्टी से निकाले गए नेताओं का गुस्सा इस बात से था कि उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया और उनकी अनदेखी की गई। कुछ नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय ले चुके थे, जबकि अन्य पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन नहीं कर रहे थे।

चौधरी उदयभान की सिफारिश

निष्कासन की कार्रवाई पार्टी अध्यक्ष चौधरी उदयभान की सिफारिश पर की गई। निष्कासित नेताओं में कलायत से निर्दलीय चुनाव लड़ रही अनीता ढुल, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, आरक्षित सीट गुहला से नरेश ढांडे, जींद से प्रदीप गिल, पुंडरी से सज्जन सिंह ढुल और सुनीता बटन शामिल हैं। इन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है।

इन पर कार्रवाई

इसी तरह, आरक्षित विधानसभा सीट निलोखेरी से राजीव गोंदर और दयाल सिंह सिरोही, उचानां कलां से दिलबाग संडील, दादरी से अजीत फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, आरक्षित बवानी खेड़ा से सतवीर रतेड़ा और पृथला विधानसभा से नीत मान भी 6 साल के लिए निष्कासित किए गए हैं।

ललित नागर को भी 6 साल के लिए निकाला

इससे पहले, पार्टी ने तिगांव विधानसभा से विधायक रहे ललित नागर को भी 6 साल के लिए निकाला था। ललित नागर टिकट न मिलने पर बागी हो गए थे और निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा पार्टी ने अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा और बहादुरगढ़ से राजेश जून को भी निष्कासित किया है। कुल मिलाकर अब तक पार्टी ने 16 नेताओं पर कार्रवाई की है।

 

यह भी पढ़ेंः PM Kisan: करोड़ों क‍िसानों को म‍िलेगा नवरात्र‍ि का तोहफा, इस द‍िन खाते में आएंगे 2000 रुपये

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार का बुजुर्गों को सौगात, 70 साल से ऊपर के सभी को आयुष्मान योजना का लाभ, जानें -सबकुछ

यह भी पढ़ें- इन गलतियों के कारण अटक सकती है 18वीं किस्त, चेक करें कहीं आप तो नहीं कर रहे

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed