Bageshwar Dham Chief: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को हत्या की धमकी व 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

पटना, BNM News: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी भेजने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले एक शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है। मध्य प्रदेश (एमपी) की पुलिस ने पटना के कंकड़बाग थानांतर्गत अशोक नगर इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित प्रकाश कुमार (23) मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है। वह अशोक नगर में किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। एमपी पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शुक्रवार को पटना से रवाना हो गई। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने इंटरपोल की सहायता से बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी भेजने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले एक शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने का दावा कर रहा है. इस शख्‍स को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया गया है.

निशांत नायक ने कराई थी प्राथमिकी

घटना को लेकर बाबा बागेश्वरधाम गढ़ के निशांत नायक (27) ने अज्ञात के विरुद्ध 19 अक्टूबर को छतरपुरा के बमीठा थाने में प्राथमिकी कराई थी। इसमें बताया था कि ई-मेल के माध्यम से धमकी दी गई है। इस बाबत पुलिस ने अगले दिन प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद तीन दिनों के अंतराल में दो और ई-मेल आए थे।

डार्क वेब की मदद से भेजा गया था ई-मेल

प्रकाश ने डार्क वेब नामक वेबसाइट की मदद से धमकी और रंगदारी के ई-मेल भेजे थे। एमपी पुलिस ने आइपी एड्रेस की जानकारी लेने के लिए केंद्रीय एजेंसी की मदद ली। इसके बाद मालूम हुआ कि यह ई-मेल पटना से भेजा गया है। पड़ताल में यह भी पता चला कि प्रकाश का रवि बिश्नोई या लारेंस बिश्नोई गिरोह से सीधा ताल्लुक नहीं है। गुरुवार की देर रात तकनीकी जांच के आधार पर एमपी पुलिस ने कंकड़बाग क्षेत्र में दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछने पर प्रकाश ने बताया कि वह कपड़े का कारोबार करता है। उसने इंटर तक की पढ़ाई की है। प्रकाश का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला।

बागेश्वर धाम की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरा मैसेज

पुलिस के मुताबिक, धीरेंद्र शास्‍त्री को धमकी देने का आरोपी बिहार के नालंदा जिले के शंकरडीह इलाके का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने फर्जी ईमेल आईडी से बागेश्वर धाम की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरा मैसेज भेजा। ईमेल के बाद बमीठा थाने में 20 अक्टूबर 2023 को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया।

इंटरपोल की सहायता से गिरफ्त में आया आरोपी

22 अक्टूबर, 2023 को उसी व्यक्ति से एक और मेल प्राप्त हुआ, जिसके आईपी का पुलिस ने इंटरपोल की सहायता से पीछा किया, जिससे अंततः आरोपी की गिरफ्तारी हुई। छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के नेतृत्व में एक जांच टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा, थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक जयवंत काकोड़िया, उपनिरीक्षक संजय पांडे और साइबर सेल प्रभारी छतरपुर उप शामिल थे. मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर सिद्वार्थ शर्मा को नियुक्‍त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और जांच चल रही है। वैसे बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि धीरेंद्र शास्‍त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। इस साल सितंबर महीने में भी उत्‍तर प्रदेश के एक शख्‍स ने बागेश्वर धाम के प्रमुख को धमकी दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

You may have missed