हरियाणा के चुनावी मैदान में होगी फिल्मी सितारों की एंट्री, प्रचार में लगाएंगे तड़का

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Election 2024: पांच अक्टूबर को होने वाले मतदान को अब एक सप्ताह बचा है, ऐसे में सभी पार्टी और प्रत्याशियों प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। चुनावी अखाड़े में प्रचार के लिए अब सोनीपत में फिल्मी सितारों की एंट्री होने जा रही है। अगले कुछ दिनों में अभिनेता से नेता बने कई बड़े फिल्मी सितारे जिले में प्रचार करते नजर आएंगे। शोले फिल्म में बसंती और अपने फिल्मी कैरियर के दौरान ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर रही भाजपा नेता हेमा मालिनी रविवार को राई हलके में जनसभाओं को संबोधित करेंगी। राई हलका जाट बाहुल्य क्षेत्र है और हेमा मालिनी का जाट समुदाय में प्रभाव माना जाता है।

कुंडली पहुंचेंगे निरहुआ

 

भोजपुरी फिल्मों के स्टार निरहुआ पूर्वांचल वोटरों को साधने के लिए सोनीपत पहुंचेंगे। राई और कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के आसपास बड़ी संख्या में पूर्वांचल से आए लोग यहां रहते हैं। अकेले राई हलके में ही 15 से 20 हजार वोटर हैं। कुंडली नगर पालिका के चुनाव में उनके पार्षद तक बने हैं। ऐसे में पूर्वांचल के लोगों की वोट सभी पार्टियों और प्रत्याशियों के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इसी वोट को पाने के निरहुआ की सभा रखी गई है। जो मूल रूप से पूर्वांचल के रहने वाले वोटरों को साधेंगे। दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ भोजपुरी फिल्मों के जाने माने चेहरे है और अभिनय और गायकी करते हैं। वे भाजपा से सांसद भी रहे है।

गन्नौर पहुंचेंगे राज बब्बर

 

फिल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता राजबब्बर सोमवार को गन्नौर में जनसभाओं में पहुंचेंगे। राज बब्बर पहले भी कई बार सोनीपत में चुनाव प्रचार कर चुके हैं और सोनीपत जिले के मतदाताओं और मतदान ट्रेंड से अच्छी तरह से वाकिफ है। कांग्रेस नेताओं द्वारा उनकी सभाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

पहले भी लग चुका फिल्मी कलाकारों का तड़का

सोनीपत जिले में चुनाव प्रचार के दौरान फिल्मी सितारों को बुलाने का सिलसिला नया नहीं है। 2005 के चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजीव जैन का प्रचार करने के लिए चंकी पांडे, शक्ति कपूर और महिमा चौधरी पहुंचे थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन के लिए असरानी और दीया कुमारी प्रचार कर चुकी हैं। 2005 में कांग्रेस के अनिल ठक्कर के चुनाव प्रचार में गोविंदा आए थे। इनके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा और टीवी सीरियल में काम करने वाले कई कलाकार प्रचार करने आ चुके हैं।

असम के मुख्यमंत्री पहुंचे

सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी निखिल मदान के समर्थन में भाजपा के स्टार प्रचारक असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सेक्टर 14 मेन मार्केट में जनसभा को संबोधित किया। जन आशीर्वाद जनसभा का स्थल बदला गया है। पहले इस जनसभा को गुड़मंडी में रखा गया था, लेकिन अब इसे सेक्टर 14 में किया जाएगा।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed