Jaunpur News: बरसठी में विनोद शुक्ल हत्याकांड में पिता और भाइयों सहित 8 गिरफ्तार, सभी को जेल

बरसठी, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के खरगापुर गांव में गुरुवार रात हुए विनोद शुक्ला की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। हत्या का मामला पहले से चल रहे जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जहां भाइयों और पिता ने मिलकर विनोद शुक्ला को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला।

गुरुवार शाम को पूजा में बैठने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने विनोद शुक्ला को घर में बंद कर बेरहमी से पीटा। गंभीर रूप से घायल विनोद को पुलिस ने घटनास्थल से बरसठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुँचाया, जहां से जिला अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। विनोद की पत्नी सुमन ने घटना की जानकारी मुंबई में अपने भाई को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

मामले में विनोद की पत्नी की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर कैलाश शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, संदीप शुक्ला, रिशु, खुशी शुक्ला, कुसुम, नीतू शुक्ला (सभी निवासी खरगापुर) और सरोजा मिश्रा (निवासी मानिकपुर) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद यादव और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः बरसठी में विनोद शुक्ल हत्याकांड में उदासीनता बरतने के आरोप में हलका दरोगा लाइन हाजिर, 14 लोगों के खिलाफ FIR

यह भी पढ़ें- प्रोफेसर केबिन में बुलाकर करते हैं अश्लील हरकत, पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने लगाया गंभीर आरोप

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed