Jaunpur News: जौनपुर के औंका गांव में हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बुलाई पुलिस; धर्म परिवर्तन और अभद्र टिप्पणी का मामला

जौनपुर, बीएनएम न्यूज: Jaunpur News:  उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के औंका गांव में बुधवार शाम एक विवादास्पद घटना घटी, जब धर्म परिवर्तन को लेकर और हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया और मामले की जांच शुरू कर दी।

ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन

 

बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव निवासी अमित राय ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि बजरंग दल के जिला संयोजक सत्या शुक्ला की सूचना पर कार्यकर्ता अंकुश शुक्ल, अमित मिश्र और अन्य लोग औंका गांव पहुंचे। यहां श्यामधारी गौतम के घर के पास करीब सौ महिलाएं इकट्ठा थीं, जिनमें से कुछ महिलाएं ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिए जा रहे थे।

सोसायटी के रजिस्ट्रेशन का हवाला

अमित राय के मुताबिक, इन महिलाओं को बेनीपुर देवगांव आजमगढ़ से महेंद्र प्रताप, तेजी बाजार से पुष्पा देवी और औंका गांव के अजीत कुमार, मनीष और सुजीत ईसाई धर्म की ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे थे। जब इस पर सवाल किया गया तो वे सोसायटी के रजिस्ट्रेशन का हवाला दे रहे थे।

इस सूचना के बाद इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इस दौरान दर्जनों महिलाएं भी थाने पहुंची और मामले की जानकारी ली।

अशिक्षित लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए कर रहे प्रेरित

सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि 2 अक्टूबर को थाना बक्शा को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांव के गरीब और अशिक्षित लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे हैं और इस दौरान विवादित टिप्पणियां भी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और इसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है, जिस पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed