UP News: अमेठी में शिक्षक, पत्नी और दो बेटियों की हत्या, घर में घुसकर 9 राउंड गोली मारी
अमेठी, बीएनएम न्यूज :Amethi Teacher Family Murder: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक शिक्षक, उनकी पत्नी और दो मासूम बेटियों को अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में घुसकर गोली मार दी। यह हादसा गुरुवार शाम करीब सात बजे हुआ, जिसमें परिवार के चारों सदस्य घटनास्थल पर ही मारे गए। इस निर्मम हत्याकांड ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक शिक्षक दलित समुदाय से संबंधित थे। शिक्षक की पत्नी ने कुछ दिनों पहले रायबरेली के एक युवक के खिलाफ छेड़खानी और एससी-एसटी एक्ट के तहत पुलिस में शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने भविष्य में किसी भी तरह की अनहोनी के लिए उस युवक को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस इस शिकायत को मामले से जोड़कर देख रही है। हालांकि हत्याकांड के असल कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
घटनास्थल की जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच शुरू की। घर के आंगन में नल के पास शिक्षक और उनकी पत्नी के शव पड़े थे, जबकि उनके दो छोटे बच्चों की लाश थोड़ी दूर पर पाई गई। पुलिस को घटनास्थल से पिस्टल के 9 खोखे भी मिले हैं, जो इस जघन्य हत्याकांड की भयावहता को दर्शाते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने दिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश एसटीएफ (विशेष कार्यबल) को भी मामले की तह तक पहुंचने और अपराधियों की पहचान करने के लिए तैनात कर दिया गया है। जिले में नाकाबंदी कर दी गई है और बदमाशों की तलाश जारी है। इस बीच, घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की भारी तैनाती की गई है, जिसमें एसपी, एएसपी, सीओ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
डीजीपी प्रशांत कुमार पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर न्याय की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले थे
कंपोजिट विद्यालय पन्हौना के शिक्षक सुनील वर्मा जिले के शिवरतनगंज कस्बे में परिवार के साथ रहते थे। वह मूल रूप से रायबरेली के जगतगंज थानांतर्गत सुदामापुर के निवासी थे। गांव में पिता राम गोपाल रहते हैं। पहले वह पुलिस विभाग में सिपाही थे, लेकिन बाद में शिक्षक के रूप में उनका चयन हो गया था। उनकी तैनाती रायबरेली में ही थी लेकिन दिसंबर 2020 में अमेठी स्थानांतरण हो जाने पर वह यहां आकर सुनील शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे पर मुन्ना अवस्थी के यहां तीन महीने से किराए के मकान में रहने लगे थे।
गुरुवार की शाम सात बजे की घटना
गुरुवार की शाम सात बजे सुनील अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में ही थे। शाम करीब सात बजे बाइक पर सवार वहां पहुंचे और सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और पांच वर्षीय पुत्री दृष्टि व डेढ़ वर्षीय बेटी लाडो पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज सुनकर लोग दौड़े लेकिन हमलावर भाग निकले। भीतर जाकर लोगों ने देखा तो चारो लथपथ पड़े थे। लोगों ने तत्काल घायलों को पास के सिंहपुर सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
एक युवक के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा
पता चला है कि गत 18 अगस्त को ही सुनील की पत्नी पूनम ने रायबरेली कोतवाली नगर में चंदन वर्मा नाम के एक युवक के खिलाफ छेड़खानी और एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। पूनम की रिपोर्ट में इस बात भी उल्लेख था कि भविष्य में उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए चंदन वर्मा ही जिम्मेदार होगा। हालांकि पुलिस ने मखूदमपुर चौकी बुलाकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। शक की सुई अभी चंदन वर्मा पर ही घूम रही है।
पुलिस शुरुआती जांच में इसी एंगल पर काम कर रही है। जिस तरह से दो छोटी-छोटी बच्चियों की हत्या कर दी गई, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिवार से किसी की पुरानी रंजिश रही होगी। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। मौके पर जांच के दौरान किसी प्रकार की लूट के सबूत नहीं मिले हैं। जिन लोगों ने भी हत्याकांड को अंजाम दिया उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हत्याएं किस कारण से की गईं यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
पिता बोले, कुछ दिन पहले बेटे को बदमाशों ने घेर लिया था
पिता राम गोपाल ने कहा कि मेरे दो बेटे हैं। बड़ा बेटा मुंबई में परिवार के साथ रहता है। सुनील छोटा था। मैंने मजदूरी करके दोनों बेटों को पढ़ाया। सुनील को नौकरी मिली तो वह काफी दिन अकेले रहा। बाद में अपने परिवार को भी साथ ले गया।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सुनील को बदमाशों ने घेर लिया था। तब आसपास के लोगों ने खदेड़ कर बदमाशों को भगाया था। तब बेटे ने केस भी दर्ज कराया था। आज थाने से दरोगा जी आए और हमसे पूछताछ करने लगे। तभी हमें शंका होने लगी कि बेटे के साथ कोई अनहोनी हो गई है। मेरा पूरा परिवार खत्म हो गया। पड़ोसी दीपक सिंह ने बताया कि मुझे जैसे ही जानकारी मिली मैं सुनील के घर पहुंचा। किसी से इनका विवाद चल रहा था। एसटी एससी का मुकदमा रायबरेली में किया था।
सपा ने कहा, योगी झूठा राग अलापते हैं
सपा की मीडिया सेल ने अमेठी की घटना को लेकर सोशल मीडिया साइड एक्स पर पोस्ट किया। लिखा- सरेशाम घर में घुसकर एक शिक्षक, उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या अंधाधुंध फायरिंग करके कर दी गई। सीएम योगी जो दूसरे प्रदेशों में जाकर सरेआम मंच से यूपी की कानून व्यवस्था का झूठा राग अलापते हैं, वो शर्म करें। यूपी में लगातार जनता जघन्य अपराधों से भयाक्रांत है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन