Kaithal News: धान की सरकारी खरीद न होने पर भड़के सांसद जयप्रकाश
नरेन्द्र सहारण, कलायत। Kaithal News: कलायत अनाज मंडी का दौरा करते हुए सांसद जयप्रकाश ने धान की खरीद को लेकर किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों ने शिकायत की कि उनकी धान की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर नहीं बिक रही है, और उन्हें औने-पौने दामों में फसल बेचने पर मजबूर किया जा रहा है। इस पर सांसद जयप्रकाश ने अधिकारियों से बातचीत कर सख्त निर्देश दिए कि मंडियों में किसानों को कोई परेशानी न हो और उनकी फसल एमएसपी से कम कीमत पर न बेची जाए।
सरकार के दावे खोखले
जयप्रकाश ने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि एमएसपी को लेकर सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी चुनावी वादों को भूल चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बनने पर धान की फसल को 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर बिकवाने का वादा किया गया था, लेकिन अब किसान की फसल उससे कम कीमत पर खरीदी जा रही है।
यूरिया और डीएपी उपलब्ध नहीं
सांसद ने यह भी कहा कि मंडी में खाद की किल्लत है, यूरिया और डीएपी उपलब्ध नहीं है, जिससे किसान और भी परेशान हैं। उन्होंने आगामी नवंबर में लोकसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को संसद में उठाने का संकल्प लिया और प्रधानमंत्री से एमएसपी पर धान की बिक्री को सुनिश्चित करने की मांग की।
नहीं तो मंडी में धरने पर बैठेंगे
जयप्रकाश ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की फसल निर्धारित मूल्य पर नहीं खरीदी गई, तो वे खुद मंडी में धरने पर बैठने से नहीं हिचकिचाएंगे। मंडी के विस्तार में आ रही अड़चनों पर उन्होंने बताया कि 2012 में उनकी सरकार ने 45 एकड़ जमीन अधिग्रहित की थी, ताकि मंडी का विस्तार हो सके, लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद से यह योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन