Madhya pradesh CM: मध्य प्रदेश के नए सीएम के नाम का एलान आज, विधायकों को मीडिया से दूरी रखने की हिदायत
भोपाल, BNM News: मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला आज हो सकता है। सोमवार को विधायक दल की बैठक होगी। इसके लिए विधायकों को पार्टी की तरफ से आधिकारिक सूचना दे दी गई है। इस बैठक के बाद भाजपा सीएम के नाम का एलान कर सकती है। बैठक शाम को भोपाल स्थिति पार्टी कार्यालय में होगी।भाजपा की ओर से जारी शिड्यूल के अनुसार, दोपहर 1 से 3 बजे तक पंजीयन और लंच होगा। दोपहर 3.30 बजे विधायक दल की ग्रुप फोटो होगी। फिर विधायक दल की बैठक शुरु हो जाएगी। विधायकों को निर्देश है कि वे अपने गनमैन, सुरक्षाकर्मी को कार्यालय में प्रवेश देने के लिए अनुरोध न करें। साथ ही बैठक से पहले मीडिया में बयान देने से बचने का भी अनुरोध किया गया है।
एमपी के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक हरियाणा के सीएम मनोहरलाल, ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण और पार्टी सचिव आशा लाकड़ा के सोमवार को 11 बजे भोपाल पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले रविवार को पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पार्टी की जीत को लेकर शिवराज को शभुकामनाएं दी। विधायक दल की बैठक से पहले हुई दोनों नेताओं की मुलाकात को अहम माना जा रहा है।