Kaithal News: यूरोप भेजने के नाम पर तीन युवकों से 19 लाख रुपये ठगे

नरेन्द्र सहारण, कैथल : Kaithal News: कैथल के गांव पाई में तीन युवकों को यूरोप भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। तितरम थाना पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता सत्यवान, जो कि पाई गांव का निवासी है, ने बताया कि वह विदेश जाकर अपना भविष्य बनाना चाहता था। उसके साथ कुरडिया राम के दो बेटे भी यूरोप जाने के इच्छुक थे। इसी सिलसिले में उनकी बातचीत चंद्रशेखर नामक व्यक्ति से हुई।
अरमेनिया के रास्ते यूरोप भेजेंगे
चंद्रशेखर ने तीनों युवकों को यूरोप भेजने के लिए 19 लाख रुपये की मांग की। तीनों ने मिलकर यह राशि चंद्रशेखर को दे दी। इसके बाद चंद्रशेखर ने उन्हें आर्यन, कुलवंत और राजपाल से मिलवाया, जो कि विदेश भेजने की योजना में शामिल थे। इन आरोपियों ने कहा कि वे उन्हें अरमेनिया के रास्ते यूरोप भेजेंगे। 21 सितंबर 2023 को युवकों को दुबई के रास्ते अरमेनिया भेज दिया गया, लेकिन यूरोप पहुंचाने के वादे पर काम नहीं हुआ।
पैसे लौटाने से भी इनकार
जब पीड़ितों ने आरोपियों से यूरोप भेजने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की, तो आरोपियों ने मना कर दिया। इस पर पीड़ितों ने अपनी दी हुई 19 लाख रुपये की राशि वापस मांगी, लेकिन आरोपियों ने पैसे लौटाने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद सत्यवान ने तितरम थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता ढाका ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस इस ठगी के पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन