सीएम योगी का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी, आदेश जारी

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। अक्टूबर महीने की सेलरी दिवाली से पहले ही मिल जाएगी। इस बाबत मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया।

आदेश के अनुसार 30 अक्टूबर तक हर कर्मचारी के खाते में इस महीने की सेलरी आ जाएगी। ऐसे में कर्मचारियों को दिवाली की खुशियां अपनों के साथ बांटने में मदद मिलेगी।मुख्य सचिव की तरफ से जारी आदेश के अनुसार 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली, 2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा और 3 नवम्बर को भाई दूज व चित्र गुप्त जयन्ती के त्योहार का सार्वजतिक अवकाश है।

ऐसे में सभी राज्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों आदि के कर्मचारियों को 30 अक्टूबर को सेलरी का भुगतान कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को भी माह अक्टूबर पेंशन 30 अक्टूबर को देने की मंजूरी दे दी है। सभी विभागों और कोषागारों को जारी आदेश में कहा गया है कि इन आदेशों का तत्परता से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

यह भी पढ़ेंः UP Bypoll: उपचुनाव से पहले सपा सांसद का आरोप, कहा- यूपी में BJP नहीं बल्कि सरकार और अधिकारी लड़ रहे चुनाव

You may have missed