Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र आज, स्पीकर व डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा की 90 सदस्यीय 15वीं विधानसभा का विशेष सत्र शुक्रवार को शुरू होने जा रहा है। भाजपा सरकार के पहले सत्र में विधायकों की शपथ ग्रहण के अलावा स्पीकर तथा डिप्टी स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। अभी तक विधानसभा का सत्र केवल एक दिन के लिए ही रखा गया है। दीपावली के बाद सरकार नियमित सत्र बुलाने की योजना बना चुकी है।
हरियाणा विधानसभा के सचिव ने वीरवार को विधानसभा परिसर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। पहले सत्र में विधायकों के नाम से सीट अलाट नहीं की जाएंगी। सभी विधायकों को विधानसभा के अगले नियमित सत्र के दौरान ही नाम से सीट अलाट की जाएगी। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार की सुबह राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बेरी से कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे।

 

कादियान सातवीं बार विधायक चुनकर आए हैं। राजभवन में शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। यह कार्यवाही पूरी होने के बाद स्पीकर व डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा।
इस चुनाव के साथ ही प्रोटेम स्पीकर की मान्यता समाप्त हो जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री तथा विपक्षी दलों के प्रतिनिधि प्रोटेम स्पीकर की बजाए स्थाई स्पीकर को उनके पद पर बिठाएंगे। इसके बाद सदन के नेता मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा विपक्षी राजनीतिक दल कांग्रेस, इनेलो तथा निर्दलीय विधायक अपना-अपना वक्तव्य देंगे। इस प्रक्रिया के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाएगा।

90 में 40 विधायक पहली बार चुनकर पहुंचे विधानसभा

 

आज शुरू होने वाली विधानसभा में वकील, डाक्टर तथा किसान समेत हर तरह के नेता दिखाई देंगे। विधानसभा के 90 विधायकों में से 40 ऐसे हैं जो पहली बार विधायक बनकर सदन में पहुंचे हैं। जिन 40 नेताओं ने पहली बार चुनाव जीता है, उनमें भाजपा के 23 और कांग्रेस के 13 विधायक शामिल हैं। इसके अलावा इनेलो के दो तथा दो निर्दलीय विधायक पहली बार चुनकर आए हैं।

हरियाणा की 15वीं विधानसभा का स्वरूप

पार्टी विधायक

भाजपा 48
कांग्रेस 37
इनेलो 2
निर्दलीय 3
कुल 90

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed