Pryagraj News: उमेश पाल हत्याकांड के 15 आरोपितों पर लगा गैंगस्टर, अतीक का बेटा अली अहमद बना गैंग लीडर
प्रयागराज, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या में माफिया अतीक के बेटों समेत 15 आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। धूमनगंज पुलिस ने इंस्पेक्टर अमरनाथ राय की तहरीर पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है।
गैंग चार्ट में माफिया अतीक का बेटा अली अहमद है, जो अपने सदस्यों के साथ अपराध करता है। पुलिस की इस कार्रवाई से सभी अभियुक्तों पर कानूनी शिकंजा कस गया है। इसके बाद जेल में बंद अली समेत अन्य का बाहर निकलना मुश्किल होगा। सभी आरोपितों की चल-अचल संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की भी कार्रवाई होगी।
धूमनगंज क्षेत्र के जयंतीपुर में 24 फरवरी, 2023 की शाम गोली और बम मारकर उमेश पाल व दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। दुस्साहसिक वारदात से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई थी। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम सहित चार अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था। षड्यंत्र में शामिल कई आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।
जमीन पर अवैध कब्जा, फिरौती जैसे अपराध में शामिल
पुलिस की ओर से लगाए गए गैंगस्टर एक्ट में उल्लेख किया गया है कि गैंग लीडर व सक्रिय सदस्यों का संगठित गिरोह है, जो भौतिक, आर्थिक लाभ के लिए हत्या, जमीन पर अवैध कब्जा, फिरौती के लिए अपहरण, रंगदारी उगाही सहित दूसरे अपराध करता है।
गैंग अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय
यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है और इसी गैंग ने उमेश पाल, उनके दो सरकारी गनर की हत्या की थी। इनके खिलाफ कोई गवाही देने की हिम्मत नहीं जुटा पाता और इनका स्वतंत्र रहना जनहित व न्यायहित में उचित नहीं हैं। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि अब इन आरोपितों के खिलाफ कठोरतम अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।