Jaunpur News: जौनपुर में प्रसूता की मौत पर परिजनों का हंगामा, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

शाहगंज, बीएनएम न्यूजः जौनपुर जिले के शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार रात एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। आरोप है कि डिलीवरी के बाद चिकित्सक की लापरवाही के कारण प्रसूता की जान गई। गुस्साए परिजनों ने शव को अस्पताल के गेट पर रखकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद विधायक रमेश सिंह और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
भारी ब्लीडिंग के कारण बिगड़ी प्रसूता की हालत
आजमगढ़ जिले के बहिरापार निवासी रमाकांत यादव की पत्नी सुष्मिता की नॉर्मल डिलीवरी शाहगंज सीएचसी में हुई थी। डिलीवरी के तुरंत बाद सुष्मिता को पीपीएच (पोस्टपार्टम हेमोरेज) के कारण भारी मात्रा में ब्लीडिंग होने लगी, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर हो गई। डॉक्टरों ने उसे तत्काल जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि जब वे जिला अस्पताल पहुंचे, तो चिकित्सकों ने बताया कि सुष्मिता की मौत दो से ढाई घंटे पहले ही हो चुकी थी।
डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
सुष्मिता के परिजन शव लेकर वापस शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां हंगामा किया। उनका आरोप था कि डॉ आकांक्षा सिंह की लापरवाही के चलते सुष्मिता की जान गई। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों की बात सुनी और निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सीएमओ के निर्देश पर जांच शुरू
सीएचसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी ने बताया कि प्रसूता की जान भारी ब्लीडिंग के कारण गई। उन्होंने कहा कि सुष्मिता को समय पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने में हुई देरी के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन