Jaunpur News: छात्राओं से दुर्व्यवहार के आरोप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर की सेवा समाप्त, जानें- मामला

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (VVS Purvanchal Uuniversity) के दो शिक्षकों को अनैतिक कार्यों के चलते कार्यमुक्त कर दिया गया है। सोमवार को हुई कार्य परिषद की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया। दोनों शिक्षकों पर कई तरह के आरोप थे। कार्य परिषद के इस निर्णय पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रहीं।

कार्य परिषद की आपातकालीन बैठक ऑफलाइन और ऑनलाइन कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह की अध्यक्षता में कुलपति सभागार में हुई। विचार के बाद परिषद ने फैसला लिया कि दोनों शिक्षकों पर आरोप गंभीर हैं। इसमें एनवायरमेंटल साइंस के शिक्षक डॉ. सुधीर उपाध्याय एवं फार्मेसी संस्थान के शिक्षक डॉ. विनय वर्मा को शिक्षा सेवा से कार्यमुक्त कर दिया गया।

शिक्षक पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप

इसमें एनवायरमेंटल साइंस की कई छात्राओं ने शिक्षक डॉ. सुधीर उपाध्याय (Dr Sudhir Upadhyaya) के ऊपर मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था और यह सिलसिला बढ़ता गया। इस मामले का ऑडियो भी वायरल हुआ, जिस पर कुलपति ने एक कमेटी का गठन किया। हालांकि कमेटी ने आरोपी शिक्षक के पक्ष में ही रिपोर्ट दे दी, लेकिन कार्य परिषद की बैठक में मामले को रखा गया।

डॉ. सुधीर उपाध्याय का आडियो भी वायरल

डॉ. सुधीर उपाध्याय पर उनके विभाग की कई छात्राओं ने दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे। आरोपों के समर्थन में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। कुलपति ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी, जिसने आरोपी शिक्षक के पक्ष में रिपोर्ट दी। लेकिन कार्य परिषद ने इस पर आपत्ति जताते हुए पाया कि उनका आचरण लगातार अनुचित रहा है, जिस कारण उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया।

छात्रों के प्रति शिक्षक का आचरण गलत

दोनों शिक्षकों का छात्रों के प्रति आचरण काफी दिनों से गलत पाया गया। कई बार शिकायत थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए परिषद ने उनके शिक्षा सेवा से कार्य मुक्त कर दिया। दूसरा मामला फार्मेसी संस्थान के डॉ. विनय वर्मा का था, जिन पर गलत ढंग से मूल्यांकन करने और शिक्षकों के साथ मारपीट करने, करवाने का आरोप था, जिस पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

फार्मेसी संस्थान के शिक्षक डॉ. विनय वर्मा कार्यमुक्त

इसमें भी परिषद ने संज्ञान लेते हुए फार्मेसी संस्थान के शिक्षक डॉ. विनय वर्मा को कार्यमुक्त कर दिया। इसके अलावा पिछले दिनों हुई विद्या परिषद अध्ययन परिषद परीक्षा समिति की बैठकों की पुष्टि की गई। बैठक का संचालन कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर प्रो. जगदीश सिंह दीक्षित, प्रो. अजय द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, डॉ. मोहन पांडे, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. मनीष गुप्ता आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: जौनपुर में मिलावटखोरों पर चला प्रशासन का डंडा, एक करोड़ 12 लाख का जुर्माना

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed