Ghazipur News: फर्जी साधु बनकर मांग रहे थे भीख, ऐसे खुली पोल, सोहराब, शहजाद और नियाद गिरफ्तार

fake sadhu arrested

गाजीपुर, बीएनएम न्यूजः यूपी के गाजीपुर में कासिमाबाद बाजार में साधु के वेश में भिक्षा मांगते हुए तीन लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेते हुए गहनता से जांच पड़ताल की। तीनों युवक मुस्लिम समुदाय के निकले, जिसके बाद केस दर्ज कर चालान कर दिया गया।

कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकहां बाजार में तीन जोगी साधुओं को फेरी करते हुए ग्रामीणों ने देखा। उनके बीच हुई बातचीत के आधार पर लोगों को गैर धर्म से संबंधित होने का शंका हुआ तो उनकी रेकी करना शुरू कर दिए। थोड़ी देर में ही लोग आश्वस्त हो गए कि छद्म रूप के साधु वेष में भिक्षा मांग रहे तीनों साधु मुस्लिम समुदाय के हैं।

इस संदर्भ में तुरंत लोगों ने कासिमाबाद पुलिस को सूचित किया। तथा मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। ग्रामीण ने तुरंत पुलिस को मौके पर बुलाया तथा तीनों को पुलिस के हवाले सौंप कर दिया। कासिमाबाद सुकहां निवासी एक भाजपा नेता ने तीनों साधुओं के खिलाफ कासिमाबाद थाने में छद्दम रूप बनाकर साजिश करने का लिखित तहरीर दी।

मऊ जिले के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

कासिमाबाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों लोगों का नाम सोहराब खान, शहजाद खान और नियाद है। सभी लोग मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अतरसांवा गांव के निवासी हैं।

इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में तीनों ने बताया कि पिछले कई पीढ़ियों से हम लोग साधु बनकर भिक्षा मांगने का कार्य करते आ रहे हैं। इसमें हम लोग किसी प्रकार का साजिश नहीं किये है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोहरीघाट कोतवाली से संपर्क कर इन सब के पारिवारिक पृष्ठभूमि की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः मां ने करवाया बेटे-बहू की हत्या, भाई संग रची साजिश; कारण जानकर रह जाएंगे दंग

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed