Jaunpur News: अनुप्रिया पटेल और सीमा द्विवेदी के चित्र का अपमानजनक वीडियो वायरल, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः सतहरिया में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के बैनर में लगे फोटो के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। इसे गंभीर से लेते हुए अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने मुंगराबादशाहपुर थाने में शनिवार को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
प्रार्थना पत्र में विधानसभा अध्यक्ष हरिहर प्रसाद पटेल ने बताया कि मुंगराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के समसपुर गांव निवासी निगम यादव इसी क्षेत्र के विधौरलपुर गांव में अपने नाना के यहां रहता है। उसने गंदी नियत व अपमानित करने के लिए उनके चित्र पर पैर रखकर अभद्रता की। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन