Yogi Modi Meeting: पीएम मोदी और जेेपी नड्डा को योगी ने महाकुंभ का न्योता दिया, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को अचानक राजधानी दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ मैराथन बैठक की। प्रधानमंत्री आवास पर करीब एक घंटे चली बैठक में दोनों नेताओं के बीच विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव (UP By Polls )और अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा हुई। सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में आने का न्योता भी दिया।
सूत्रों का कहना है कि इस दौरान प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती ( UP Teacher Recruitment) मामले में उपजे विवाद का राजनीतिक हल निकालने पर भी चर्चा हुई। पीएम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात थी।
गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े सियासी सूबे उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में दो बड़े आयोजन होने जा रहे हैं। पहला राज्य में 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव और फिर दूसरा प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ का आयोजन होना है। अब इन दोनों ही कार्यक्रमों की सफलता के लिए योगी सरकार पूरे दमखम के साथ जुटी है।
महाकुंभ से हिंदू एकता का संदेश
ओबीसी को संदेश देने की कोशिश
यूपी में इसी महीने 9 सीटों पर उप चुनाव
यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले पर चर्चा
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात थी। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में उपजे विवाद का सियासी हल निकालने पर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके निवास पर मुलाकात की।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन