Yogi Modi Meeting: पीएम मोदी और जेेपी नड्डा को योगी ने महाकुंभ का न्योता दिया, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को अचानक राजधानी दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ मैराथन बैठक की। प्रधानमंत्री आवास पर करीब एक घंटे चली बैठक में दोनों नेताओं के बीच विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव (UP By Polls )और अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा हुई। सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में आने का न्योता भी दिया।

सूत्रों का कहना है कि इस दौरान प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती ( UP Teacher Recruitment) मामले में उपजे विवाद का राजनीतिक हल निकालने पर भी चर्चा हुई। पीएम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात थी।

गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े सियासी सूबे उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में दो बड़े आयोजन होने जा रहे हैं। पहला राज्य में 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव और फिर दूसरा प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ का आयोजन होना है। अब इन दोनों ही कार्यक्रमों की सफलता के लिए योगी सरकार पूरे दमखम के साथ जुटी है।

महाकुंभ से हिंदू एकता का संदेश

बैठक में महाकुंभ के जरिए हिंदू समाज में एकजुटता का संदेश देने पर भी विस्तार से चर्चा हुई। गौरतलब है कि बीते दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुलाकात में भी सीएम योगी ने इस विषय पर चर्चा की थी। तब उन्होंने कहा था कि महाकुंभ में लिंगायत समेत सनातन धर्म से जुड़े संप्रदायाें को आमंत्रित करने की योजना है।

ओबीसी को संदेश देने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में विपक्ष की आरक्षण और संविधान खत्म करने की धारणा से हुए सियासी नुकसान की भरपाई के लिए दोनों नेताओं के बीच उपचुनाव की तैयारियों पर अहम बातचीत हुई।सूत्रों का कहना है, अगर सबकुछ ठीक रहा, तो ओबीसी को बेहतर संदेश देने के लिए 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले का उपचुनाव से पहले हल निकाल लिया जाएगा।

यूपी में इसी महीने 9 सीटों पर उप चुनाव

दरअसल इसी महीने यूपी की खैर, मझवां, कुंदरकी, गाजियाबाद समेत 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। 13 नवंबर को सभी सीट पर वोटिंग होनी है। उपचुनाव को लेकर सपा, कांग्रेस, बीजेपी और बसपा ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तरह इस उपचुनाव में भी इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला हो सकता है।

यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले पर चर्चा

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात थी। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में उपजे विवाद का सियासी हल निकालने पर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके निवास पर मुलाकात की।

यह भी पढ़ेंः UP CM Yogi Threat: सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाली मुस्लिम महिला गिरफ्तार, जानें- कौन है फातिमा?

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed