Jaunpur Encounter: जौनपुर में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक गौतस्कर गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

आजमगढ़ बॉर्डर पर मुठभेड़ 

मंगलवार रात खेतासराय थानाध्यक्ष और उनकी टीम सोंगर-आजमगढ़ बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी दिलशाद (रानीमऊ, थाना खेतासराय निवासी) घायल हो गया।

घटना स्थल से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। घायल आरोपी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग

सीओ सदर देवेश सिंह ने बताया, “संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।”

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी दिलशाद पर पहले से ही गौतस्करी के कई मामले दर्ज हैं। फरार साथी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। प्रशासन ने गौतस्करी जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें- पत्नी से तंग आकर AI इंजीनियर पति का सुसाइड, 40 पन्ने का नोट लिखा; जौनपुर की महिला जज पर भी आरोप, जानें- पूरा मामला

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed