Jaunpur News: इंजीनियर सुसाइड केस में पत्नी, सास और साला गिरफ्तार, ससुराल वाले जौनपुर का घर छोड़कर थे फरार
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार किया है। बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी शिवकुमार ने बताया कि अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया और साला अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया। जबकि पत्नी निकिता को गुरुग्राम से पकड़ा गया है।
इन सभी को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तीनों को कोर्ट में पेशी के बाद बेंगलुरु पुलिस अपने साथ ले जाने की तैयारी कर रही है।
अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस गुरुवार 12 दिसंबर को जौनपुर पहुंची थी। पुलिस अतुल सुभाष के ससुराल पहुंची तो वहां ताला बंद था। टीम ने वहां नोटिस चस्पा कर दिया था। अतुल सुभाष के सुसाइड केस में एफआईआर दर्ज होने के बाद से सास, साला और पत्नी फरार चल रही थीं।
फ्लैट में मिला था AI इंजीनियर का शव
मूल रूप से बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष ने 24 पेज का सुसाइड लेटर लिखा और अपनी जिंदगी खत्म कर ली। उनका शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट में उनके फ्लैट से बरामद हुआ था। मरने से पहले उन्होंने 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो बनाया।
अतुल ने पत्नी निकिता और उनकी फैमिली पर हैरेसमेंट और पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। सुसाइड से पहले उन्होंने कोर्ट के सिस्टम और पुरुषों के खिलाफ झूठे केस पर भी सवाल उठाए।
अग्रिम जमानत पर सुनवाई से पहले ही शिकंजा
निकिता सिंघानिया का परिवार इस मामले में अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई की मांग को लेकर सोमवार को हाई कोर्ट में केस को मेंशन करने की तैयारी में था। कोर्ट में केस मेंशन कर अग्रिम जमानत की अर्जी पर उसी दिन या फिर जल्द से जल्द सुनवाई की गुहार लगनी थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा है।
प्रयागराज और गुरुग्राम में छिपे थे आरोपी
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। वहीं उनकी सास और साले को प्रयागराज से पकड़ा गया है। अतुल सुभाष मोदी की पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बेंगलुरु पुलिस तीनों की कस्टडी लेकर उन्हें अपने साथ ले जा सकती है।
अतुल के खिलाफ चल रहे मुकदमों की रिपोर्ट हाईकोर्ट को भेजी
बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले सॉफ्टवेयर इंजिनियर अतुल सुभाष के खिलाफ जौनपुर की अदालत में चल रहे मुकदमों की कार्यवाही रिपोर्ट इलाहाबाद हाई कोर्ट को भेजी गई है। सूत्रों के मुताबिक सॉफ्टवेयर इंजिनियर की आत्महत्या मामले का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट से रिपोर्ट तलब की है। इस क्रम में जौनपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रशासनिक कार्यालय की ओर से तीन मुकदमों की ऑर्डर शीट की नकल इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजी गई है। बताया गया है कि अतुल के खिलाफ अलग-अलग अदालतों में पांच वाद दाखिल किए गए थे। दो मुकदमे वापस हो गए थे। तीन मुकदमे अदालत के विचाराधीन है। इस बीच बेंगलुरु से आई पुलिस टीम ने भी मुकदमों की पत्रावलियों को खंगाला है।
जानें- अतुल के सुसाइड नोट की मुख्य बातें
सुसाइड नोट की शुरुआत ‘जस्टिस इज ड्यू’ यानी ‘इंसाफ बाकी है’ से होती है। इसमें अतुल अपने बारे में बताते हुए लिखते हैं- मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ 9 केस दर्ज करवाए। इसमें से 2022 में दर्ज हत्या और अननेचुरल सेक्स का भी एक मामला है। हालांकि बाद में उसने ये केस वापस ले लिया था। बाकी केसों में दहेज प्रताड़ना, तलाक और मेंटेनेंस के मामले हैं, जो जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में चल रहे हैं।
अतुल ने जौनपुर कोर्ट के प्रिंसिपल फैमिली जज रीता कौशिक, पत्नी निकिता सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और पत्नी के चाचा सुशील सिंघानिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मेरी पत्नी, सास और उसके चाचा सुशील सिंघानिया ने 1 करोड़ रुपए की डिमांड की, जो अब बढ़कर 3 करोड़ रुपए हो गई है। कोर्ट ने मेरे 4.5 साल के बेटे की देखभाल के लिए 80,000 रुपए महीने देने का आदेश दिया। इससे मेरा तनाव बढ़ गया।
मैं 3 साल से बेटे से मिल नहीं सका था, जबकि मैंने कई बार कोर्ट में इसके लिए आवेदन किया था। पत्नी ने 2 लाख रुपए महीने की डिमांड की थी, जबकि वो एक पढ़ी-लिखी और कामकाजी महिला हैं। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन