Jaunpur Encounter : जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर चोर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के जलालपुर और नेवढ़िया की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार देर रात मुठभेड़ में तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक अभियुक्त राजू बनवासी घायल हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर, कारतूस, चोरी के उपकरण, मोबाइल फोन, और नगद 30,000 रुपये बरामद किए।
पुलिस की सक्रिय कार्रवाई
रविवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी केराकत और प्रभारी निरीक्षक जलालपुर घनानन्द त्रिपाठी रात्रि गश्त के दौरान महरेंव बाजार में वांछित अपराधियों की तलाश में थे। उसी दौरान थानाध्यक्ष नेवढ़िया अमित कुमार पांडेय भी वहां पहुंच गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और विवरण
- राजू बनवासी पुत्र कन्हई बनवासी, निवासी ग्राम पुरैनी, निकट पडरी बाजार, थाना चुनार, मिर्जापुर (घायल अभियुक्त)।
- अशोक बनवासी पुत्र घोघई बनवासी, निवासी बरहीकला, थाना फुलपुर, वाराणसी।
- बंशीलाल पुत्र शोभनाथ, निवासी नेवढ़िया बाजार, थाना नेवढ़िया, जनपद जौनपुर। पुलिस ने दोनों अन्य बदमाशों को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुरेंव नहर पुलिया के पास मुठभेड़
मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि पुरेंव नहर पुलिया के पास शीशम के पेड़ के नीचे तीन लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम को देखते ही चोर भागने लगे और चेतावनी देने पर एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश राजू बनवासी घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन