Jaunpur News: जौनपुर में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर पथराव, खूब चले ईंट-पत्थर, पांच घायल, जानें मामला

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जाैनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव में बुधवार को सुबह विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा टीन शेड रहने को लेकर दूसरा पक्ष विरोध करते हुए 112 पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर 112 पुलिस ने विवाद नहीं करने की हिदायत देते हुए समझाने लगी, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ और मारपीट करने पर आमादा हो गए।

मामले को तूल पकड़ता देखकर 112 की पुलिस टीम ने थाने पर सूचना दी। मौके पर थाने की टीम में एसआई विजय सिंह समेत थाना की महिला पुलिस को साथ लेकर पहुंची। बातचीत कर रही थी, तभी एक पक्ष के 10 से 15 पुरुष व महिला एकजुट होकर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। जिससे एक दरोगा, दो महिला और एक अन्य पुलिसकर्मी पुलिस घायल हो गए।

पुलिस ने उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह और अनीश सिंह की तहरीर पर 10 नामजद समेत एक दर्जन महिला एवं पुरुषों के खिलाफ मुकदमा मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद कार्रवाई कर चार महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि दूधनाथ सिंह रिटायर कैप्टन के घर के सामने विवादित जमीन पर अर्धनिर्मित दिवाल बनी है। इसी जमीन को लेकर दीवानी न्यायालय में दूधनाथ बनाम लालबहादुर पटेल व जयप्रकाश पटेल बनाम दूधनाथ के बीच मामला विचाराधीन है।

पुलिस ने दाैड़ा-दाैड़ाकर आरोपियों को पकड़ा

इसी जमीन पर किशन पटेल, जयप्रकाश पटेल, पप्पू पटेल समेत 10 से 15 पुरुष, महिला एक साथ जबरदस्ती टीन शेड रखने लगे, जिसका अनीश सिंह ने विरोध किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो किशन पटेल अपने सहयोगियों के साथ पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर डंडे से हमला कर दिया।

पुलिस कर्मी घायल, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

उपनिरीक्षक विजय सिंह, कॉन्सटेबल प्रभात मौर्य, महिला कॉन्सटेबल गीता देवी, किरन घायल हो गई। पुलिस ने अनीश सिंह और उपनिरीक्षक विजय सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर नीरज पटेल, विशाल पटेल, अनीता पटेल, सरोजा, ऊषा, उर्मिला को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर किया हमला

जलालपुर थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर पटेल पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि विपक्षियों के शह पर पुलिस ने टीन शेड को गिराया, जब बालिका इसका विरोध करने लगी तो उसको पीटने लगी। क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने पुलिस हमला किया है। उन लोगों का आरोप है कि पुलिस घर में घुसकर बॉक्स तोड़कर जेवरात और नगदी ले गई है। चूल्हा आदि को भी तोड़ा गया है। पुलिस ने जमकर तांडव किया है, जिससे गांव के लोग भयभीत है।

मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही

क्षेत्राधिकार केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि थाना क्षेत्र के मेघपुर में दो लोगों का पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मामला न्यायालय में है। उसी जमीन पर एक पक्ष के द्वारा टीनशेड रखने को लेकर बुधवार की सुबह विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी घर की महिलाओं व पुरुषों द्वारा मारपीट की गई। उक्त मामले में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन